भरतपुर. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिर्राज जी परिक्रमा मार्ग में स्थित डीग के पूंछरी का लौठा में गुरुओं का सम्मान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में अभिषेक किया. उसके बाद बंदरों को चने भी खिलाए. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से भरतपुर जिले के लुधावई पहुंचे. यहां पर सीएम शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो दिन के प्रवास के दूसरे दिन रविवार को पूंछरी का लौठा में सुबह श्रीनाथ जी मंदिर में दुग्धाभिषेक किया. इसके बाद यहां गुरुओं का वस्त्र भेंट कर सम्मान किया. मंदिर के पास ही गिरिराज जी की तलहटी में सीएम शर्मा ने बंदरों को चने खिलाए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से भेंट की.
इसे भी पढ़ें : Happy Guru Purnima 2024 : गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश सरकार का गुरु वंदन कार्यक्रम - Guru Vandan program
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसके बाद पूंछरी का लौठा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर भरतपुर जिले के लुधावई पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए. फिर गुरु को आसन पर बैठाकर उनके चरण वंदना की और वस्त्र भेंट कर सम्मान किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के यहां पहुंचने पर स्थानीय लोग और कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया.
![Chief Minister Bhajanlal Sharma honored the Gurus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-07-2024/rjbrt01bharatpurgurupurnimacmbhajanlalsharmavis567890_21072024131433_2107f_1721547873_57.jpg)
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग और भरतपुर के दो दिन के दौरे पर हैं. 20 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी के दर्शन कर अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की. शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से देर रात तक स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं का मिलने का तांता लगा रहा.