ETV Bharat / state

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, कैंसर सर्जरी के साथ चली एनाटोमी की क्लास - GORAKHPUR NEWS

GORAKHPUR NEWS : सफलतापूर्वक की गई कैंसर की मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम) सर्जरी.

चिकित्सकों ने की एमआरएम सर्जरी
चिकित्सकों ने की एमआरएम सर्जरी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 7:48 PM IST

गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देश के उन चुनिंदा इंस्टिट्यूट में शामिल हो गया है जहां कैंसर की मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम) सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. यही नहीं, इस इंस्टिट्यूट में कैंसर की एमआरएम सर्जरी के साथ विश्व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी द्वारा एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए एनाटोमी की लाइव क्लास भी चलाई गई और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. जटिल सर्जरी के साथ एनाटोमी की लाइव क्लास का संचालन विश्व में संभवतः पहली बार किया गया.

एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर और दुनिया के जाने-माने कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी और उनकी पत्नी कैंसर सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी, प्रतिमाह पूर्वी उत्तर प्रदेश के कैंसर रोगियों को अपनी सेवा देने में इस संस्था के माध्यम से जुटे हैं. जिन्होंने 52 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला की सफल मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी सर्जरी करके पूर्वांचल में इस बीमारी के निदान की अलख जगा दी है.



डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी में स्तन का पूरा भाग जिसमें एरियल (निप्पल के चारों तरफ की डार्क त्वचा), निप्पल नोड एवं अंडर आर्म के नीचे के कुछ हिस्सों को काट कर निकाला जाता है. यह पद्धति कैंसर के व्यापक चिकित्सकीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह विधि क्लासिकल रेडिकल मास्टेक्टॉमी, जिसे कभी कैंसर का इलाज माना जाता था की तुलना में कम कठोर आपरेशन है. सर्जरी के बाद मरीज को दो-तीन दिन तक दर्द या बांह के नीचे खिंचाव व उस क्षेत्र में झुनझुनी की शिकायत रहती है. यह दिक्कत कुछ दिनों में ही ठीक हो जाती है.

डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते, उन्होंने एमबीबीएस फर्स्ट बैच के विद्यार्थियों के लिए एनाटोमी की क्लास भी लाइव चलाई. संभवतः पूरी दुनिया में एनाटोमी की लाइव क्लास कैंसर की इस तरह की सर्जरी के साथ चलाई गई है. इस दौरान एमबीबीएस फर्स्ट बैच के विद्यार्थियों को कैंसर प्रभावित अंग की संरचना की बारीकियों को समझाया गया और पढ़ाई के शुरुआती दौर में ही उन्हें सर्जरी से जुड़ी गहन जानकारी भी दी गई. डॉ. माहेश्वरी सर्जरी करने के दौरान विद्यार्थियों से लगातार संवाद करते रहे और उनके सभी सवालों का भी जवाब दिया.

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS पाठ्यक्रम की मान्यता, दाखिला इसी सत्र से होगा शुरू

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विवि के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देश के उन चुनिंदा इंस्टिट्यूट में शामिल हो गया है जहां कैंसर की मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम) सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. यही नहीं, इस इंस्टिट्यूट में कैंसर की एमआरएम सर्जरी के साथ विश्व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी द्वारा एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए एनाटोमी की लाइव क्लास भी चलाई गई और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. जटिल सर्जरी के साथ एनाटोमी की लाइव क्लास का संचालन विश्व में संभवतः पहली बार किया गया.

एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर और दुनिया के जाने-माने कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी और उनकी पत्नी कैंसर सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी, प्रतिमाह पूर्वी उत्तर प्रदेश के कैंसर रोगियों को अपनी सेवा देने में इस संस्था के माध्यम से जुटे हैं. जिन्होंने 52 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला की सफल मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी सर्जरी करके पूर्वांचल में इस बीमारी के निदान की अलख जगा दी है.



डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी में स्तन का पूरा भाग जिसमें एरियल (निप्पल के चारों तरफ की डार्क त्वचा), निप्पल नोड एवं अंडर आर्म के नीचे के कुछ हिस्सों को काट कर निकाला जाता है. यह पद्धति कैंसर के व्यापक चिकित्सकीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह विधि क्लासिकल रेडिकल मास्टेक्टॉमी, जिसे कभी कैंसर का इलाज माना जाता था की तुलना में कम कठोर आपरेशन है. सर्जरी के बाद मरीज को दो-तीन दिन तक दर्द या बांह के नीचे खिंचाव व उस क्षेत्र में झुनझुनी की शिकायत रहती है. यह दिक्कत कुछ दिनों में ही ठीक हो जाती है.

डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते, उन्होंने एमबीबीएस फर्स्ट बैच के विद्यार्थियों के लिए एनाटोमी की क्लास भी लाइव चलाई. संभवतः पूरी दुनिया में एनाटोमी की लाइव क्लास कैंसर की इस तरह की सर्जरी के साथ चलाई गई है. इस दौरान एमबीबीएस फर्स्ट बैच के विद्यार्थियों को कैंसर प्रभावित अंग की संरचना की बारीकियों को समझाया गया और पढ़ाई के शुरुआती दौर में ही उन्हें सर्जरी से जुड़ी गहन जानकारी भी दी गई. डॉ. माहेश्वरी सर्जरी करने के दौरान विद्यार्थियों से लगातार संवाद करते रहे और उनके सभी सवालों का भी जवाब दिया.

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS पाठ्यक्रम की मान्यता, दाखिला इसी सत्र से होगा शुरू

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विवि के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.