ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, दुकान पर 8-9 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

-दिल्ली के मीरा बाग में गोलीबारी -मीरा बाग में दुकान पर 8-9 राउंड फायरिंग

मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट
मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मीरा बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटा रही.

राज मंदिर नामक आउटलेट पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई. करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई. दोपहर 2:35 बजे की वारदात बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर ये फायरिंग हुई. किसी को गोली नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, द्वारका जिले के छावला थाना इलाके में भी बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. छावला में करीब 4 बजे मारुति वर्कशॉप पर बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. इस घटना में भी माना जा रहा है कि पैसे की मांग की गई थी, जिसे नहीं देने पर मारुति वर्कशॉप के मालिक को डराने की कोशिश की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 7 से 8 राउंड फायरिंग मारुति वर्कशॉप पर की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.

हालांकि फायरिंग की दोनों घटना बदमाशों के एक ही गिरोह द्वारा की गई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना किसी बड़े गिरोह द्वारा ही दोनों जगह गोलीबारी के बारे में आशंका जताई जा रही है. तीन दिन पहले नांगलोई इलाके के मार्केट में एक शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी दंपति को पब्लिक ने जमकर पीटा

ये भी पढ़ें: अपहरण और हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 2009 से था फरार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मीरा बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटा रही.

राज मंदिर नामक आउटलेट पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई. करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई. दोपहर 2:35 बजे की वारदात बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर ये फायरिंग हुई. किसी को गोली नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, द्वारका जिले के छावला थाना इलाके में भी बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. छावला में करीब 4 बजे मारुति वर्कशॉप पर बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. इस घटना में भी माना जा रहा है कि पैसे की मांग की गई थी, जिसे नहीं देने पर मारुति वर्कशॉप के मालिक को डराने की कोशिश की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 7 से 8 राउंड फायरिंग मारुति वर्कशॉप पर की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.

हालांकि फायरिंग की दोनों घटना बदमाशों के एक ही गिरोह द्वारा की गई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना किसी बड़े गिरोह द्वारा ही दोनों जगह गोलीबारी के बारे में आशंका जताई जा रही है. तीन दिन पहले नांगलोई इलाके के मार्केट में एक शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी दंपति को पब्लिक ने जमकर पीटा

ये भी पढ़ें: अपहरण और हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 2009 से था फरार

Last Updated : Nov 6, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.