ETV Bharat / state

अंधेरी रात...श्मशान में धधकती चिता के साथ खौफनाक काम कर रहे थे तांत्रिक, वजह जानकर कांप जाएगी रूह - tantra kriya with pyre crematorium

Guna Tantra Performing with Pyre: अंधेरी रात का वक्त था, श्मशान घाट में एक चिता जल रही थी. सभी तीन लोग आए और जलती चिता के आगे तंत्र साधना करने लगे. इसी वक्त मृतक के परिजन श्मशान पहुंच गए और वहां का नजारा देखकर चौंक गए. दो तांत्रिक तो परिजनों के हत्थे चढ़ गए लेकिन एक भागने में सफल हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में खाक छान रही है.

Guna Tantra Performing with Pyre
आधी रात को शमशान में चिता के साथ तंत्र साधना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:42 PM IST

आधी रात को शमशान में चिता के साथ तंत्र साधना

गुना। गुना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात जलती हुई चिता के सामने से मृतक के परिजनों ने दो लोगों को पकड़ा है. जिन पर आरोप था कि वे चिता के सामने तंत्र मंत्र की क्रिया कर रहे थे. इनके साथ एक युवक और भी था जो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है एक की तलाश जारी है.

चिता के साथ तांत्रिक क्रिया

जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा के रहने वाले अश्विनी केवट का ह्रदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया था. जिनका शुक्रवार की शाम गोपालपुरा में स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. रात 9 बजे के लगभग परिजन श्मशान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चिता के पास तीन अज्ञात लोग खड़े हैं और कुछ तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं. जिनमें से एक युवक फरार हो गया और बाकी दो लोग परिजनों के हत्थे चढ़ गए. जिन्हें उन्होंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी अविनाश चंदेल, दिलीप चंदेल और राहुल बैरागी के विरुद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Also Read
बैतूल में आधी रात को चल रही थी तंत्र क्रिया, चिल्ला रही थीं महिलाएं, जानिए फिर...

इंदौर कोर्ट ने तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा,इलाज और तंत्र क्रिया के नाम पर किया था रेप

मरे कुत्ते का मांस नोचते बाबा का वीडियो वायरल, तांत्रिक समझ गुस्साई भीड़ ने की मारपीट, पुलिस बोली- वो बेकसूर

इनका कहना है

गुना कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि, ''गोपालपुरा में शुक्रवार को एक डेथ हुई थी, यहां के श्मशान घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. जब वह लोग श्मशान वापस आए तो उन्हें दो लोग चिता की राख लेते हुए दिखे जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए लोगों में से एक बाबा है जिसका कहना है कि वह शंकर जी का अभिषेक करने के लिए राख लेने के लिए आए थे. पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

आधी रात को शमशान में चिता के साथ तंत्र साधना

गुना। गुना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात जलती हुई चिता के सामने से मृतक के परिजनों ने दो लोगों को पकड़ा है. जिन पर आरोप था कि वे चिता के सामने तंत्र मंत्र की क्रिया कर रहे थे. इनके साथ एक युवक और भी था जो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है एक की तलाश जारी है.

चिता के साथ तांत्रिक क्रिया

जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा के रहने वाले अश्विनी केवट का ह्रदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया था. जिनका शुक्रवार की शाम गोपालपुरा में स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. रात 9 बजे के लगभग परिजन श्मशान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चिता के पास तीन अज्ञात लोग खड़े हैं और कुछ तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं. जिनमें से एक युवक फरार हो गया और बाकी दो लोग परिजनों के हत्थे चढ़ गए. जिन्हें उन्होंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी अविनाश चंदेल, दिलीप चंदेल और राहुल बैरागी के विरुद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Also Read
बैतूल में आधी रात को चल रही थी तंत्र क्रिया, चिल्ला रही थीं महिलाएं, जानिए फिर...

इंदौर कोर्ट ने तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा,इलाज और तंत्र क्रिया के नाम पर किया था रेप

मरे कुत्ते का मांस नोचते बाबा का वीडियो वायरल, तांत्रिक समझ गुस्साई भीड़ ने की मारपीट, पुलिस बोली- वो बेकसूर

इनका कहना है

गुना कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि, ''गोपालपुरा में शुक्रवार को एक डेथ हुई थी, यहां के श्मशान घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. जब वह लोग श्मशान वापस आए तो उन्हें दो लोग चिता की राख लेते हुए दिखे जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए लोगों में से एक बाबा है जिसका कहना है कि वह शंकर जी का अभिषेक करने के लिए राख लेने के लिए आए थे. पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Last Updated : Mar 9, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.