गुना। गुना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात जलती हुई चिता के सामने से मृतक के परिजनों ने दो लोगों को पकड़ा है. जिन पर आरोप था कि वे चिता के सामने तंत्र मंत्र की क्रिया कर रहे थे. इनके साथ एक युवक और भी था जो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है एक की तलाश जारी है.
चिता के साथ तांत्रिक क्रिया
जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा के रहने वाले अश्विनी केवट का ह्रदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया था. जिनका शुक्रवार की शाम गोपालपुरा में स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. रात 9 बजे के लगभग परिजन श्मशान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चिता के पास तीन अज्ञात लोग खड़े हैं और कुछ तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं. जिनमें से एक युवक फरार हो गया और बाकी दो लोग परिजनों के हत्थे चढ़ गए. जिन्हें उन्होंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी अविनाश चंदेल, दिलीप चंदेल और राहुल बैरागी के विरुद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
Also Read इंदौर कोर्ट ने तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा,इलाज और तंत्र क्रिया के नाम पर किया था रेप |
इनका कहना है
गुना कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि, ''गोपालपुरा में शुक्रवार को एक डेथ हुई थी, यहां के श्मशान घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. जब वह लोग श्मशान वापस आए तो उन्हें दो लोग चिता की राख लेते हुए दिखे जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए लोगों में से एक बाबा है जिसका कहना है कि वह शंकर जी का अभिषेक करने के लिए राख लेने के लिए आए थे. पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 297 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."