गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के पारदी बाहुल्य गांव बीलाखेड़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात युवक की बहन को जबरन उठाने का विरोध करने के दौरान हुई है. जबकि पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है.
दबंगों भाई को मारी गोली
रविवार दोपहर करीब 12 बजे बीलाखेड़ी निवासी युवक अपने खेत में प्लाऊ चलवा रहा था, तभी सत्तू पारदी और सिंधबाजी अपने 6 सहयोगियों के साथ पहुंचा. युवक की बहन को घसीटकर ले जाने लगे. पीड़ितत पक्ष का दावा है कि, युवक ने उसकी बहन को ले जाने का विरोध किया, तो सत्तू पारदी ने बंदूक से दो बार फायर कर दिया. जिसमें एक गोली युवक के पैर पर जाकर लगी है. युवक को गोली लगने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां हालत बिगड़ने पर परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था.'
यहां पढ़ें... हे भगवान! जिस पुजारी के पैर छूकर हुए बड़े, उसी को पीट-पीट कर किया अधमरा ग्वालियर में ग्रामीण किसान का आरोप, जादू-टोने के शक में दबंगों ने खिलाया मल, जांच के आदेश |
जबरन विधवा बहन को ले जा रहे थे दबंग
अस्पताल में मौजूद परिजनों ने दावा किया कि 'उसकी विधवा बहन को आरोपी को अपने साथ जबरन ले जाना चाह रहे थे. इसी को लेकर विवाद हुआ और गोली चल गई.' वहीं धरनावदा थाना पुलिस का कहना है कि 'दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होता रहता है. घटना की असली वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. फिलहाल धरनावदा पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचकर युवक के बयान दर्ज किए और दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का मुकद्दमा दर्ज किया था, लेकिन युवक की मौत के बाद धाराओं में इजाफा किया जा रहा है.