ETV Bharat / state

खटाखट छाप रहे करारी करेंसी, केमिकल और कागज के लोचे से बने हरे नोट, देखते ही लोगों के उड़े फ्यूज - GUNA DUPLICATE NOTES

गुना पुलिस ने नकली नोट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. आरोपी पैसों का लालच देकर लोगों को ठग रहे थे.

FAKE NOTES BY MIXING CHEMICALS
नकली नोट फैक्ट्री का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 10:45 PM IST

गुना: मध्यप्रदेश में अब लोग घर बैठकर नोट छाप रहे हैं, वह भी 500-500 रुपये के. इसका खुलासा ऐसे ही नकली नोट की ठगी का शिकार हुए पीड़ित युवक की मदद से पुलिस ने किया है. ये मामला प्रदेश के गुना जिले का है. जहां पुलिस ने नोट बनाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले ठगों को हिरासत में लिया है.

रकम दोगुनी करने का दिया था झांसा
असल में बीते दिनों एक सलमान नाम के युवक ने गुना के कैंट थाना पुलिस के पास शिकायत की थी कि दो ठगों ने उसे रुपयों का पांच गुना वापस करने का झांसा देकर नकली नोट थमा दिए. इन ठगों के नाम उसने सलीम और शाकिर बताए थे. फरियादी ने बताया था कि ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपया देने पर बदले पांच गुना रकम देने की बात कही थी.

नकली नोट की फैक्ट्री से पैसों का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

केमिकल में डालते ही कागज बन जाता है नोट
गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर ने बताया कि, ''फरियादी सलमान ने बताया था कि, उसको 11 अक्टूबर के दिन दो लोग मिले थे. जिन्होंने उसे पैसे दोगुने करने का झांसा दिया था. अगले ही दिन पीड़ित सलमान ठगों के पास 20 हजार रुपये लेकर जा पहुंचा. ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे नकली नोट बनाने का फॉर्मूला बताया था. साथ ही उसे 500 रुपये के नोट बनाते हुए एक वीडियो भी दिखाया. जिसमें एक केमिकल में सादा कागज डालकर किस तरह असली नोट बनाया जा सकता है. ये दिखकर पीड़ित इन जालसाजों के झांसे में आ गया और अपने साथ लाए 20 हज़ार रुपये जालसाजों को दे दिए. बदले में उनसे एक लाख रुपये के पांच पांच सौ के नोट ले लिए.

FRAUD NAME OF CURRENCY
पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट (ETV Bharat)

CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
ASP के मुताबिक, जब सलमान ने दोबारा केमिकल में सादा कागज डाल घर लौट बनाने का प्रयास किया तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिस पर ठगों ने उसे बहाना बना दिया. अपने साथ हुई इस ठगी का अंदाज़ा लगा रहा सलमान सीधे गुना के कैंट थाने पहुंचा और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और पतासाजी कर आरोपियों को धर दबोचा. जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और अन्य आरोपी महेंद्र प्रजापति भी इस नोट की ठगी के खेल में शामिल हैं.

Also Read:

भोपाल में 7 लाख खर्च करने पर मिलते हैं 20 लाख के नकली नोट

जल्दी अमीर बनने के लिए युवक छापने लगा नकली नोट, पुलिस ने दी दबिश तो रह गई हैरान

पुलिस हिरासत में तीन आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर का कहना है कि, ''यह लोगों को ठगने के लिए इस तरह के वीडियो तैयार करते थे कि लोग उन्हें देखकर इस झांसे में आ जाए की किसी केमिकल की मदद से सादा कागज को भी असली नोट में बदला जा सकता है. आरोपी वीडियो की मदद से लोगों को झांसा देकर उनसे अच्छी खासी रकम ठग लेते थे और अब तीनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.'' इस पूरे मामले में पुलिस जाxच में जुटी हुई है कि सलमान से पहले भी ये लोग कितने लोगों को इसी तरह चूना लगा चुके हैं.

गुना: मध्यप्रदेश में अब लोग घर बैठकर नोट छाप रहे हैं, वह भी 500-500 रुपये के. इसका खुलासा ऐसे ही नकली नोट की ठगी का शिकार हुए पीड़ित युवक की मदद से पुलिस ने किया है. ये मामला प्रदेश के गुना जिले का है. जहां पुलिस ने नोट बनाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले ठगों को हिरासत में लिया है.

रकम दोगुनी करने का दिया था झांसा
असल में बीते दिनों एक सलमान नाम के युवक ने गुना के कैंट थाना पुलिस के पास शिकायत की थी कि दो ठगों ने उसे रुपयों का पांच गुना वापस करने का झांसा देकर नकली नोट थमा दिए. इन ठगों के नाम उसने सलीम और शाकिर बताए थे. फरियादी ने बताया था कि ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपया देने पर बदले पांच गुना रकम देने की बात कही थी.

नकली नोट की फैक्ट्री से पैसों का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

केमिकल में डालते ही कागज बन जाता है नोट
गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर ने बताया कि, ''फरियादी सलमान ने बताया था कि, उसको 11 अक्टूबर के दिन दो लोग मिले थे. जिन्होंने उसे पैसे दोगुने करने का झांसा दिया था. अगले ही दिन पीड़ित सलमान ठगों के पास 20 हजार रुपये लेकर जा पहुंचा. ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे नकली नोट बनाने का फॉर्मूला बताया था. साथ ही उसे 500 रुपये के नोट बनाते हुए एक वीडियो भी दिखाया. जिसमें एक केमिकल में सादा कागज डालकर किस तरह असली नोट बनाया जा सकता है. ये दिखकर पीड़ित इन जालसाजों के झांसे में आ गया और अपने साथ लाए 20 हज़ार रुपये जालसाजों को दे दिए. बदले में उनसे एक लाख रुपये के पांच पांच सौ के नोट ले लिए.

FRAUD NAME OF CURRENCY
पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट (ETV Bharat)

CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
ASP के मुताबिक, जब सलमान ने दोबारा केमिकल में सादा कागज डाल घर लौट बनाने का प्रयास किया तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिस पर ठगों ने उसे बहाना बना दिया. अपने साथ हुई इस ठगी का अंदाज़ा लगा रहा सलमान सीधे गुना के कैंट थाने पहुंचा और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और पतासाजी कर आरोपियों को धर दबोचा. जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और अन्य आरोपी महेंद्र प्रजापति भी इस नोट की ठगी के खेल में शामिल हैं.

Also Read:

भोपाल में 7 लाख खर्च करने पर मिलते हैं 20 लाख के नकली नोट

जल्दी अमीर बनने के लिए युवक छापने लगा नकली नोट, पुलिस ने दी दबिश तो रह गई हैरान

पुलिस हिरासत में तीन आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर का कहना है कि, ''यह लोगों को ठगने के लिए इस तरह के वीडियो तैयार करते थे कि लोग उन्हें देखकर इस झांसे में आ जाए की किसी केमिकल की मदद से सादा कागज को भी असली नोट में बदला जा सकता है. आरोपी वीडियो की मदद से लोगों को झांसा देकर उनसे अच्छी खासी रकम ठग लेते थे और अब तीनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.'' इस पूरे मामले में पुलिस जाxच में जुटी हुई है कि सलमान से पहले भी ये लोग कितने लोगों को इसी तरह चूना लगा चुके हैं.

Last Updated : Oct 17, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.