ETV Bharat / state

'सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा', गुना में एएसआई ने दी धमकी

गुना में एएसआई साहब पटाखा खरीदने पहुंचे और यहां डिस्काउंट को लेकर दुकानदार को जमकर धमकाया. 3 मिनट में जेल भेजने की दी धमकी.

Guna ASI threaten firecracker shopkeeper
एएसआई ने पटाखा दुकानदार को धमकाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

गुना: पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई साहब दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार पहुंचे. एक दुकान से पटाखे खरीदे और फिर डिस्काउंट को लेकर पटाखा दुकानदार से उलझ गए. जब बात नहीं बनी तो फिर वर्दी का रौब दिखाया और धमकी देते हुए कहा कि सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा. यह घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस अधिकारी धमकाते नजर आ रहे हैं.

डिस्काउंट को लेकर एएसआई ने दी धमकी

शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा हुआ था. गुरुवार को दीपावली के अवसर पर यहां काफी भीड़ थी. शाम होते होते दुकानदारों ने भी ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट देना शुरू कर दिया. उन्होंने सभी ग्राहकों के लिए एक समान डिस्काउंट रखा था. इसी समय पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई पटाखा बाजार में आतिशबाजी लेने पहुंचे. उन्होंने एक दुकान से पटाखा खरीदने की बात की. दुकानदार ने सभी ग्राहकों के बराबर डिस्काउंट उन्हें भी करने को बोल दिया. लेकिन एएसआई ने दुकानदार से कहा कि, वह तो स्टाफ के आदमी हैं, इसलिए ज्यादा डिस्काउंट दो. दुकानदार ने उनसे कहा कि सभी को इतना ही डिस्काउंट दे रहे हैं,जितना ज्यादा हो सकता था, उतना कर दिया है,बाकी आप बता दो.

डिस्काउंट को लेकर एएसआई और पटाखा दुकानदार में विवाद (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दिवाली से पहले गुना में बड़ा धमाका, 30 पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, बाइक और ट्रैक्टर भी राख
सुतली बम कांड! पुलिस का धमाका, 25 हजार रस्सी बम का खेल

'वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा'

जब डिस्काउंट को लेकर बात नहीं बनी तो एएसआई साहब लाल पीले हो गए और दुकानदार को धमकाते हुए बोले कि सिंघम नाम है मेरा खुद की वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा. दुकानदार को अपशब्द भी कहे. पुलिस अधिकारी ने उसे धमकाते हुए कहा कि "सिंघम नाम है मेरा खुद की वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा, बस तीन मिनट लगेंगे तीन मिनट सिंघम नाम है मेरा, बोल अभी भीतर करा दूं." यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गुना: पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई साहब दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार पहुंचे. एक दुकान से पटाखे खरीदे और फिर डिस्काउंट को लेकर पटाखा दुकानदार से उलझ गए. जब बात नहीं बनी तो फिर वर्दी का रौब दिखाया और धमकी देते हुए कहा कि सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा. यह घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस अधिकारी धमकाते नजर आ रहे हैं.

डिस्काउंट को लेकर एएसआई ने दी धमकी

शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा हुआ था. गुरुवार को दीपावली के अवसर पर यहां काफी भीड़ थी. शाम होते होते दुकानदारों ने भी ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट देना शुरू कर दिया. उन्होंने सभी ग्राहकों के लिए एक समान डिस्काउंट रखा था. इसी समय पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई पटाखा बाजार में आतिशबाजी लेने पहुंचे. उन्होंने एक दुकान से पटाखा खरीदने की बात की. दुकानदार ने सभी ग्राहकों के बराबर डिस्काउंट उन्हें भी करने को बोल दिया. लेकिन एएसआई ने दुकानदार से कहा कि, वह तो स्टाफ के आदमी हैं, इसलिए ज्यादा डिस्काउंट दो. दुकानदार ने उनसे कहा कि सभी को इतना ही डिस्काउंट दे रहे हैं,जितना ज्यादा हो सकता था, उतना कर दिया है,बाकी आप बता दो.

डिस्काउंट को लेकर एएसआई और पटाखा दुकानदार में विवाद (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दिवाली से पहले गुना में बड़ा धमाका, 30 पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, बाइक और ट्रैक्टर भी राख
सुतली बम कांड! पुलिस का धमाका, 25 हजार रस्सी बम का खेल

'वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा'

जब डिस्काउंट को लेकर बात नहीं बनी तो एएसआई साहब लाल पीले हो गए और दुकानदार को धमकाते हुए बोले कि सिंघम नाम है मेरा खुद की वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा. दुकानदार को अपशब्द भी कहे. पुलिस अधिकारी ने उसे धमकाते हुए कहा कि "सिंघम नाम है मेरा खुद की वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा, बस तीन मिनट लगेंगे तीन मिनट सिंघम नाम है मेरा, बोल अभी भीतर करा दूं." यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.