ETV Bharat / state

श्रीनगर बुगाणी रोड पर दिन दहाड़े दिखा गुलदार, कार सवार ने मोबाइल में कैद की चहलकदमी - Guldar terror in Srinagar - GULDAR TERROR IN SRINAGAR

Guldar in Srinagar, Guldar in Srinagar Bugani Road श्रीनगर बुगाणी रोड पर एक बार फिर से गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. गुलदार, बुगाणी रोड के भीड़ वाले इलाके की ओर जाता दिखाई दिया है. गुलदार दिखने की खबर के बाद वन विभाग एक्शन में है.

Etv Bharat
श्रीनगर बुगाणी रोड पर दिन दहाड़े दिखा गुलदार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 3:56 PM IST

Updated : May 29, 2024, 4:05 PM IST

श्रीनगर बुगाणी रोड पर दिन दहाड़े दिखा गुलदार (ईटीवी भारत)

श्रीनगर: गुलदार की दहशत से श्रीनगरवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. शहर के बाहरी इलाकों में अब भी गुलदार की दहशत है. ताजा घटनाक्रम आज दोपहर 10 बजे के आस पास का है. यहां आज एक बार फिर से सड़क से सटे जंगल में गुलदार घूमता दिखाई दिया है. मौके से गुजर रहे कार सवार भूपेंद्र रावत ने गुलदार की चहलकदमी मोबाइल में कैद की. जिसमें गुलदार आराम से सड़क के ऊपर भीड़ भाड़ वाले इलाके में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. गुलदार के दिखने से एक बार फिर से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है.

बता दें श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार के यू घूमने या दिखने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गुलदारों की धमक से शहरवासी परिचित हैं. श्रीनगर में अब तक तीन बच्चों को गुलदार ने निवाला बनाया है. दो बच्चियां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ साथ ही दो गुलदारों को अब तक वन विभाग पिंजरा लगाकर पकड़ने में भी कामयाब हुआ है.

वन विभाग ने श्रीनगर ,श्रीकोट ,डांग ,गंगा दर्सन बेंड, बुगाणी रोड ओर अलग अलग जगहों 13 पिंजरे लगाए हुए हैं. गुलदारों की निगरानी के लिए 20 ट्रैप कैमरे भी लगाए गये हैं. जिसकी मदद से विभाग दो गुलदारों को पिंजरे में कैद कर चुका है. हाल ही में दो घोड़ों को गुलदार ने मौत के घाट उतारा है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अलग अलग जगहों पर अपनी टीमों को डिप्लॉय किया है. नागदेव रेंज वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया वन विभाग गुलदारों को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है.

पढ़ें- श्रीनगर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, जहां ढाई साल के सूरज को मारा था वहां से 20 मीटर दूर पकड़ा गया - Guldar Locked In Cage

श्रीनगर बुगाणी रोड पर दिन दहाड़े दिखा गुलदार (ईटीवी भारत)

श्रीनगर: गुलदार की दहशत से श्रीनगरवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. शहर के बाहरी इलाकों में अब भी गुलदार की दहशत है. ताजा घटनाक्रम आज दोपहर 10 बजे के आस पास का है. यहां आज एक बार फिर से सड़क से सटे जंगल में गुलदार घूमता दिखाई दिया है. मौके से गुजर रहे कार सवार भूपेंद्र रावत ने गुलदार की चहलकदमी मोबाइल में कैद की. जिसमें गुलदार आराम से सड़क के ऊपर भीड़ भाड़ वाले इलाके में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. गुलदार के दिखने से एक बार फिर से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है.

बता दें श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार के यू घूमने या दिखने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गुलदारों की धमक से शहरवासी परिचित हैं. श्रीनगर में अब तक तीन बच्चों को गुलदार ने निवाला बनाया है. दो बच्चियां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ साथ ही दो गुलदारों को अब तक वन विभाग पिंजरा लगाकर पकड़ने में भी कामयाब हुआ है.

वन विभाग ने श्रीनगर ,श्रीकोट ,डांग ,गंगा दर्सन बेंड, बुगाणी रोड ओर अलग अलग जगहों 13 पिंजरे लगाए हुए हैं. गुलदारों की निगरानी के लिए 20 ट्रैप कैमरे भी लगाए गये हैं. जिसकी मदद से विभाग दो गुलदारों को पिंजरे में कैद कर चुका है. हाल ही में दो घोड़ों को गुलदार ने मौत के घाट उतारा है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अलग अलग जगहों पर अपनी टीमों को डिप्लॉय किया है. नागदेव रेंज वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया वन विभाग गुलदारों को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है.

पढ़ें- श्रीनगर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, जहां ढाई साल के सूरज को मारा था वहां से 20 मीटर दूर पकड़ा गया - Guldar Locked In Cage

Last Updated : May 29, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.