ETV Bharat / state

पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर अतिथि शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, फिर से बहाल करने की मांग - Bihar Guest Teachers

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 4:52 PM IST

Bihar Guest Teachers: एक अप्रैल से बिहार के 4257 अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गये. शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किया था कि 31 मार्च के बाद अतिथि शिक्षकों से सेवा नहीं ली जाए. इसको लेकर अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी कार्यालय के बाहर भी शिक्षकों ने हंगामाम किया. पढ़ें पूरी खबर.

अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.
अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.
अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

पटना: बिहार में एक अप्रैल से अतिथि शिक्षक काम नहीं कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी किया था, जिसमें निर्देश दिया गया था कि बिहार में अतिथि शिक्षक की जरूरत नहीं है. इसके बाद आज एक अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया. यहां से खदेड़े जाने के बाद सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे.

फिर से बहाल करने की मांगः सेवा से हटाये गये अतिथि शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में आए अतिथि शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने हमें अचानक नौकरी से हटा दिया है. अब हम लोग क्या करेंगे. सरकार को यह सोचना चाहिए बड़ी संख्या में महिला भी अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रही थी. बीजेपी कार्यालय के सामने फिर से बहाल करने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

अचानक से हटा दिया गया: समस्तीपुर से आई सविता देवी का कहना था कि वर्ष 2018 से हम लोग अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. सरकार द्वारा राशि भी दी जा रही थी. अब अचानक से सरकार नौकरी से हटा दिया. जो की गलत है. मुजफ्फरपुर से आई सरिता देवी का कहना था कि किस मुंह से घर जाएंगे. लोगों को क्या कहेंगे. पहले हम अतिथि शिक्षक थे और अब कुछ नहीं है.

आगे भी धरना प्रदर्शन की धमकीः प्रदर्शनकारियों ने कहना था कि फिर से उन लोगों को बहाल किया जाए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का कहना था कि सरकार को उन लोगों की मांग पर सोचना पड़ेगा. क्योंकि अब कहीं नौकरी के लिए अप्लाय करने की उम्र खत्म हो गयी है. कहीं नौकरी नहीं कर सकते हैं. जहां हम लोगों ने पढ़ाई किया अच्छे ढंग से पढ़ाई हुई लेकिन सरकार अब हम लोगों को हटा दिया है जो कि पूरी तरह से गलत है.

क्यों हटाये गये अतिथि शिक्षकः बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के माध्यम से 94,738 शिक्षक की नियुक्ति की गई है. वे कार्यरत हैं. इस स्थिति में अतिथि शिक्षकों को सेवा में बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद एक अप्रैल से इन अतिथि शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे सभी - Lathi Charge On Guest Teachers

इसे भी पढ़ेंः 'मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं', 1 अप्रैल से बेरोजगार हो जाएंगे बिहार के अतिथि शिक्षक, सरकार पर उपेक्षा का आरोप - Bihar Guest Teachers

अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

पटना: बिहार में एक अप्रैल से अतिथि शिक्षक काम नहीं कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी किया था, जिसमें निर्देश दिया गया था कि बिहार में अतिथि शिक्षक की जरूरत नहीं है. इसके बाद आज एक अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया. यहां से खदेड़े जाने के बाद सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे.

फिर से बहाल करने की मांगः सेवा से हटाये गये अतिथि शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में आए अतिथि शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने हमें अचानक नौकरी से हटा दिया है. अब हम लोग क्या करेंगे. सरकार को यह सोचना चाहिए बड़ी संख्या में महिला भी अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रही थी. बीजेपी कार्यालय के सामने फिर से बहाल करने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

अचानक से हटा दिया गया: समस्तीपुर से आई सविता देवी का कहना था कि वर्ष 2018 से हम लोग अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. सरकार द्वारा राशि भी दी जा रही थी. अब अचानक से सरकार नौकरी से हटा दिया. जो की गलत है. मुजफ्फरपुर से आई सरिता देवी का कहना था कि किस मुंह से घर जाएंगे. लोगों को क्या कहेंगे. पहले हम अतिथि शिक्षक थे और अब कुछ नहीं है.

आगे भी धरना प्रदर्शन की धमकीः प्रदर्शनकारियों ने कहना था कि फिर से उन लोगों को बहाल किया जाए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का कहना था कि सरकार को उन लोगों की मांग पर सोचना पड़ेगा. क्योंकि अब कहीं नौकरी के लिए अप्लाय करने की उम्र खत्म हो गयी है. कहीं नौकरी नहीं कर सकते हैं. जहां हम लोगों ने पढ़ाई किया अच्छे ढंग से पढ़ाई हुई लेकिन सरकार अब हम लोगों को हटा दिया है जो कि पूरी तरह से गलत है.

क्यों हटाये गये अतिथि शिक्षकः बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के माध्यम से 94,738 शिक्षक की नियुक्ति की गई है. वे कार्यरत हैं. इस स्थिति में अतिथि शिक्षकों को सेवा में बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद एक अप्रैल से इन अतिथि शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे सभी - Lathi Charge On Guest Teachers

इसे भी पढ़ेंः 'मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं', 1 अप्रैल से बेरोजगार हो जाएंगे बिहार के अतिथि शिक्षक, सरकार पर उपेक्षा का आरोप - Bihar Guest Teachers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.