भिलाई: छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और रायपुर में आयकर विभाग की रेड के बाद भिलाई में शुक्रवार को जीएसटी टीम ने एक गुटखा गोदाम में छापेमारी की है. दरअसल, भिलाई के कैंप-2 जेपी नगर में एक कारोबारी के गुटखा गोदाम में शुक्रवार शाम 5 बजे छापेमार कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के लिए गोदाम पहुंचे अधिकारियों को देखते ही गुटखा डीलर और मैनेजर गोदाम से भाग गया. गोदाम के मालिक ने भी फोन बंद कर दिया है. जीएसटी टीम गोदाम को सील करने की तैयारी में है.
शिकायत मिलने पर टीम ने दी दबिश: मिली जानकारी के मुताबिक गुटखा कारोबारी के सब डीलर ने कैम्प-2 क्षेत्र में गोदाम को किराए में लिया था. होली को लेकर यहां बड़ा स्टॉक रखा गया था. जीएसटी की टीम को इसकी शिकायत मिल गई थी. शिकायत मिलने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टीम के पहुंचने के पहले गोदाम का प्रबंधन मौके पर मौजूद था. हालांकि जीएसटी के अधिकारियों को देख मौके से फरार हो गया.
गोदाम को सील करने की तैयारी: बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जीएसटी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जीएसटी विभाग को गुटखा डीलर के खिलाफ लगातार टैक्स से संबंधित हेरा फेरी की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद व्यापारी के घर और गोदाम में छापेमार कार्रवाई की गई है. जीएसटी की टीम व्यापारी की तलाश में जुट गई. जीएसटी के अधिकारियों ने गोदाम से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिया है. फिलहाल गोदाम को सील करने की तैयारी की जा रही है.