ETV Bharat / state

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इंजीनियर के ट्राली बैग में मिले 67 लाख 50 रुपये, वंदे भारत से उतरा था - Begusarai Railway Station - BEGUSARAI RAILWAY STATION

Money recovered from engineer बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक इंजीनियर के पास से 67 लाख 50 रुपये बरामद किये. पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटिहार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेन से आने जाने वालों की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मरांची के रहने वाले नीतीश कुमार के पास रुपये से भरा ट्राली बैग बरामद किया गया. नीतीश कुमार इंजीनियर है. जांच की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

रुपया बरामद.
रुपया बरामद. (ETV Bharat.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:58 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेल थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 67 लाख 50 हजार रुपया बरामद किया है. यह रुपया ट्रॉली बैग में रखा था. संदेह के आधार पर जांच करने पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. इस मामले में बेगूसराय जीआरपी पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है की आरोपी सेक्शन इंजीनियर आईवोडब्लू कटिहार के पद पर तैनात है.

कैसे पकड़ी गयी राशिः बृहस्पतिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रुकी जीआरपी पुलिस ने ट्रॉली बैग लेकर उतरे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 67 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में सबसे पहले उस व्यक्ति ने रुपया के संबंध में कुछ भी नहीं बताया. बाद में बेगूसराय के पिढौली के रहने वाले अनुराग का रुपया होने की बात कही.

पुलिस कर रही जांचः हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान पटना जिला के मरांची निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आज विभाग के निर्देश पर जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी क्रम में शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया. उसकी ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उसमें 67 लाख 50 हजार रुपया नकद बरामद किया गया. इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों के साथ इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को दे दी गई. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

विभाग को देंगे कागजातः वहीं इस संबंध में अनुराग कुमार, जिसका रुपया होने की बात बताई जा रही है ने बताया कि नीतीश कुमार उनके संबंधी हैं. यह रुपया पूर्णिया से सुरक्षित लाया जा रहा था. क्योंकि वहां रुपया के चोरी होने का डर था. यह रुपया उसके द्वारा चलाए जा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी और सिक्यूरिटी कंपनी का है. विभाग जो भी कागजात मांगेगा वो उपलब्ध कराएंगे. फिलहाल जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम के पीछे का मामला क्या है.

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था - Criminal Arrested In Begusarai

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में बेकाबू वाहन ने 2 सगी बहनों को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Begusarai Road Accident

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेल थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 67 लाख 50 हजार रुपया बरामद किया है. यह रुपया ट्रॉली बैग में रखा था. संदेह के आधार पर जांच करने पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. इस मामले में बेगूसराय जीआरपी पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है की आरोपी सेक्शन इंजीनियर आईवोडब्लू कटिहार के पद पर तैनात है.

कैसे पकड़ी गयी राशिः बृहस्पतिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रुकी जीआरपी पुलिस ने ट्रॉली बैग लेकर उतरे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 67 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में सबसे पहले उस व्यक्ति ने रुपया के संबंध में कुछ भी नहीं बताया. बाद में बेगूसराय के पिढौली के रहने वाले अनुराग का रुपया होने की बात कही.

पुलिस कर रही जांचः हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान पटना जिला के मरांची निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आज विभाग के निर्देश पर जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी क्रम में शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया. उसकी ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उसमें 67 लाख 50 हजार रुपया नकद बरामद किया गया. इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों के साथ इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को दे दी गई. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

विभाग को देंगे कागजातः वहीं इस संबंध में अनुराग कुमार, जिसका रुपया होने की बात बताई जा रही है ने बताया कि नीतीश कुमार उनके संबंधी हैं. यह रुपया पूर्णिया से सुरक्षित लाया जा रहा था. क्योंकि वहां रुपया के चोरी होने का डर था. यह रुपया उसके द्वारा चलाए जा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी और सिक्यूरिटी कंपनी का है. विभाग जो भी कागजात मांगेगा वो उपलब्ध कराएंगे. फिलहाल जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम के पीछे का मामला क्या है.

इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था - Criminal Arrested In Begusarai

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में बेकाबू वाहन ने 2 सगी बहनों को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Begusarai Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.