ETV Bharat / state

VIDEO; कंधे पर नातिन का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर भटकता रहा नाना, पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप - CHANDAULI NEWS - CHANDAULI NEWS

यूपी के चंदौली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बदहवास बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर कभी जिला अस्पताल तो कभी पोस्टमार्टम हाउस परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, पुलिस से इस वीडियो को भ्रामक बता रही है.

चंदौली में बुजुर्ग अपनी नातिन का शव लेकर भटकता रहा.
चंदौली में बुजुर्ग अपनी नातिन का शव लेकर भटकता रहा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 5:17 PM IST

चंदौली: जिले में इंसान को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम हाउस पर एक बुजुर्ग नाना अपनी नातिन का शव कंधों पर उठाकर इधर-उधर भटकता रहा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा.

जानकारी के मुताबिक, कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में गांव की 7 साल की बच्ची को शनिवार की देर रात जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. बच्ची के नाना चौधरी बिंद ने बताया कि मौके पर दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो रखवा दिया. उनसे कहा कि पोस्टमार्टम हाउस ले जाने को कहा और खुद वहां से चलते बने.

चंदौली में कंधे पर शव लेकर घूमने का वीडियो वायरल. (Video Credit; Social Media)
बच्ची का शव लेकर जब जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो पुलिसकर्मी नदारद रहे. थोड़ी देर इंतजार के बाद बुजुर्ग बच्ची के शव को लेकर जिला अस्पताल की तरफ चला गया. वह लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा. फिर बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. लेकिन पुलिस कर्मी के न होने की वजह से काफी देर तक नाना अपनी नातिन के शव को कभी कंधे तो कभी गोद में लेकर घूमता और बैठता रहा. बाद में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रामक है. उन्होंने बताया कि बिंद चौधरी ने सर्पदंश से नातीन की मौत की सूचना दी थी और पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस न शव का पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-VIDEO : रामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, शिकारियों के शिकंजे में फंसा

चंदौली: जिले में इंसान को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम हाउस पर एक बुजुर्ग नाना अपनी नातिन का शव कंधों पर उठाकर इधर-उधर भटकता रहा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा.

जानकारी के मुताबिक, कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में गांव की 7 साल की बच्ची को शनिवार की देर रात जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. बच्ची के नाना चौधरी बिंद ने बताया कि मौके पर दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो रखवा दिया. उनसे कहा कि पोस्टमार्टम हाउस ले जाने को कहा और खुद वहां से चलते बने.

चंदौली में कंधे पर शव लेकर घूमने का वीडियो वायरल. (Video Credit; Social Media)
बच्ची का शव लेकर जब जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो पुलिसकर्मी नदारद रहे. थोड़ी देर इंतजार के बाद बुजुर्ग बच्ची के शव को लेकर जिला अस्पताल की तरफ चला गया. वह लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा. फिर बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. लेकिन पुलिस कर्मी के न होने की वजह से काफी देर तक नाना अपनी नातिन के शव को कभी कंधे तो कभी गोद में लेकर घूमता और बैठता रहा. बाद में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रामक है. उन्होंने बताया कि बिंद चौधरी ने सर्पदंश से नातीन की मौत की सूचना दी थी और पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस न शव का पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-VIDEO : रामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, शिकारियों के शिकंजे में फंसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.