कोरबा : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आने वाले 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. सोमवार को कोरबा जिले में भी इसकी शुरुआत हुई. घंटाघर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को मंत्री लखनलाल देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
छात्र और सरकारी कर्मचारी हुए शामिल : इस तिरंगा यात्रा में जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों के समस्त कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल हुए. इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान और तिरंगा मेला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी.
''जब हम घर में तिरंगा लहराते हैं, तब बच्चे भी पूछते हैं और उन्हें हम एक कहानी की तरह सुनाते हैं कि वीर सपूतों ने हमारे देश के लिए बलिदान दिया. तब आज हम आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं. इस दौरान कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.'' लखन लाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री
आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा दौरान राजनीतिक दल से जुड़े लोग, आम नागरिक के साथ ही कलेक्टर अजीत वसंत सहित जिला प्रशासन के कर्मचारी और बड़ी तादाद में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद थे. तिरंगा यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर पदयात्रा की.