ETV Bharat / state

भिलाई मैत्री बाग में भव्य फ्लावर शो का आयोजन, कुंभ मेला रंगोली रहेगी आकर्षण का केंद्र - GRAND FLOWER SHOW IN BHILAI

भिलाई मैत्री बाग में भव्य फ्लावर शो का आयोजन होगा.इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Grand flower show
भिलाई मैत्री बाग में भव्य फ्लावर शो का आयोजन (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2025, 7:01 PM IST

दुर्ग : भिलाई मैत्री बाग में इस साल भव्य फ्लॉवर शो का आयोजन होने जा रहा है. आपको बता दें कि हर साल फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार फ्लावर शो में कई तरह के आकर्षण जोड़े गए हैं.फ्लावर शो का मुख्य उद्देश्य बागवानी के प्रति लोगों को जागरुक करके उनकी रुचि बढ़ाना है. इसके माध्यम से लोगों को हरियाली, फूलों की खेती और जैव विविधता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

फूलों की प्रदर्शनी के साथ भव्य रंगोली आकर्षण का केंद्र :मैत्री बाग प्रभारी डॉ. एन.के. जैन ने कहा कि इस वर्ष के फ्लावर शो में कुंभ मेले जैसी भव्य रंगोली बनाई जाएगी. जिससे आयोजन और भी खास बनेगा.अनुमान है कि इस आयोजन में दो से ढाई लाख लोग शामिल होंगे, जो इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना सकता है.इस वर्ष के फ्लावर शो में कई तरह के दुर्लभ और रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

दुर्ग के मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन (ETV BHARAT)

गुलाब, गेंदा, डहेलिया, जरबेरा, ऑर्किड, लिली, कनेर, गुलमोहर, सूरजमुखी समेत दूसरे किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगेगी. इस बार बोंसाई गार्डन, वर्टिकल गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स, किचन गार्डन और ग्रीन वॉल जैसी खास प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी. पर्यावरण संरक्षण और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती, ग्रीनहाउस तकनीक और फूलों की खेती से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस वर्ष के फ्लावर शो की सबसे अनोखी विशेषता कुंभ मेले की भव्य रंगोली होगी - डॉ एनके जैन, प्रभारी मैत्रीबाग

Grand flower show
दुर्लभ फूलों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

क्या है रंगोली की खासियत : इस रंगोली को फूलों और प्राकृतिक रंगों से तैयार किया जाएगा. जो पूरे आयोजन में एक भव्य और सांस्कृतिक माहौल बनाएगा. रंगोली का आकार विशाल होगा, जिसमें हजारों किलो फूलों और रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को दर्शाया जाएगा.इस रंगोली को विशेषज्ञ कलाकारों ने डिजाइन किया है. इस रंगोली के कारण आयोजन और भी आकर्षक लगेगा.

Grand flower show
आगंतुकों के लिए तैयार हुआ मैत्री बाग (ETV BHARAT CHATTISGARH)

दो से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना : फ्लावर शो में इस बार दो से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है ताकि आगंतुकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. विशेष सुरक्षाबल और निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. भिलाई का मैत्री बाग इस वर्ष के फ्लावर शो को एक अनोखे और भव्य आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने जा रहा है. कुंभ मेले जैसी रंगोली, दुर्लभ फूलों की प्रदर्शनी, प्रतियोगिताएं और लाखों आगंतुकों की संभावित उपस्थिति इसे और भी खास बनाएगी. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और फूलों की दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं, तो इस आयोजन में जरूर शामिल हों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें.

Grand flower show
फ्लावर शो के साथ रंगोली भी होगी आकर्षण का केंद्र (ETV BHARAT CHATTISGARH)

प्राइवेट बैंकों में साइबर ठगी का पैसा जमा करने का मामला, 216 अकाउंट सीज 35 अरेस्ट

आदिवासी बैगा परिवार को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट, दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम से भी हुई मुलाकात

सक्ती नगर पालिका में त्रिकोणीय मुकाबला, नामांकन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन

दुर्ग : भिलाई मैत्री बाग में इस साल भव्य फ्लॉवर शो का आयोजन होने जा रहा है. आपको बता दें कि हर साल फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार फ्लावर शो में कई तरह के आकर्षण जोड़े गए हैं.फ्लावर शो का मुख्य उद्देश्य बागवानी के प्रति लोगों को जागरुक करके उनकी रुचि बढ़ाना है. इसके माध्यम से लोगों को हरियाली, फूलों की खेती और जैव विविधता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

फूलों की प्रदर्शनी के साथ भव्य रंगोली आकर्षण का केंद्र :मैत्री बाग प्रभारी डॉ. एन.के. जैन ने कहा कि इस वर्ष के फ्लावर शो में कुंभ मेले जैसी भव्य रंगोली बनाई जाएगी. जिससे आयोजन और भी खास बनेगा.अनुमान है कि इस आयोजन में दो से ढाई लाख लोग शामिल होंगे, जो इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना सकता है.इस वर्ष के फ्लावर शो में कई तरह के दुर्लभ और रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

दुर्ग के मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन (ETV BHARAT)

गुलाब, गेंदा, डहेलिया, जरबेरा, ऑर्किड, लिली, कनेर, गुलमोहर, सूरजमुखी समेत दूसरे किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगेगी. इस बार बोंसाई गार्डन, वर्टिकल गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स, किचन गार्डन और ग्रीन वॉल जैसी खास प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी. पर्यावरण संरक्षण और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती, ग्रीनहाउस तकनीक और फूलों की खेती से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस वर्ष के फ्लावर शो की सबसे अनोखी विशेषता कुंभ मेले की भव्य रंगोली होगी - डॉ एनके जैन, प्रभारी मैत्रीबाग

Grand flower show
दुर्लभ फूलों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

क्या है रंगोली की खासियत : इस रंगोली को फूलों और प्राकृतिक रंगों से तैयार किया जाएगा. जो पूरे आयोजन में एक भव्य और सांस्कृतिक माहौल बनाएगा. रंगोली का आकार विशाल होगा, जिसमें हजारों किलो फूलों और रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को दर्शाया जाएगा.इस रंगोली को विशेषज्ञ कलाकारों ने डिजाइन किया है. इस रंगोली के कारण आयोजन और भी आकर्षक लगेगा.

Grand flower show
आगंतुकों के लिए तैयार हुआ मैत्री बाग (ETV BHARAT CHATTISGARH)

दो से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना : फ्लावर शो में इस बार दो से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है ताकि आगंतुकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. विशेष सुरक्षाबल और निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. भिलाई का मैत्री बाग इस वर्ष के फ्लावर शो को एक अनोखे और भव्य आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने जा रहा है. कुंभ मेले जैसी रंगोली, दुर्लभ फूलों की प्रदर्शनी, प्रतियोगिताएं और लाखों आगंतुकों की संभावित उपस्थिति इसे और भी खास बनाएगी. यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और फूलों की दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं, तो इस आयोजन में जरूर शामिल हों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें.

Grand flower show
फ्लावर शो के साथ रंगोली भी होगी आकर्षण का केंद्र (ETV BHARAT CHATTISGARH)

प्राइवेट बैंकों में साइबर ठगी का पैसा जमा करने का मामला, 216 अकाउंट सीज 35 अरेस्ट

आदिवासी बैगा परिवार को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट, दिल्ली में राष्ट्रपति और पीएम से भी हुई मुलाकात

सक्ती नगर पालिका में त्रिकोणीय मुकाबला, नामांकन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.