ETV Bharat / state

घोर कलयुग ! शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पीट पीटकर मां की ली जान - Kaliyuga Son Killed Mother - KALIYUGA SON KILLED MOTHER

Kaliyuga Son Killed Mother छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में शराब के लिए एक बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. बेटे ने शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगे. मां जब रुपये नहीं दे पाई तो बेटे ने उसकी फावड़े से पीट पीटकर उसकी जान ले ली.

KALIYUGA SON KILLED MOTHER
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बेटे ने ली मां की जान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 11:08 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्ता तारतार हुआ है. शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो जवान बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. फावड़े से पीट पीटकर मां के हाथ पैर तोड़ दिए. दर्द से कराह कराह कर मां ने अपनी जान दे दी.


शराब के लिए बेटे ने की मां की हत्या: मां की बेरहमी से हत्या का पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के सारबहरा गाव के बहेलिया टोला का है. जहां रहने वाली रोशनी बाई की उसी के बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े के बेट से पीट पीटकर हत्या कर दी. रोशनी बाई अपने बेटे अर्जुन सिंह और बहू के साथ रहती थी. सोमवार को वह घर में थी. बहू खेत में फसल बोवाई करने गई थी. गांव में पास पड़ोस के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे. तभी रोशनी बाई भागते हुए पड़ोसी के घर की बाड़ी में पहुंची और बीच बचाव के लिए मदद मांगने लगी.

कुछ ही देर में उसका बेटा अर्जुन सिंह हाथ में फावड़ा लेकर वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते हो बोलकर मां को पीटने लगा. पड़ोसियों ने पहले बीच बचाव किया लेकिन कुछ देर बाद डरकर वहां से चले गए. कुछ देर बाद पड़ोसी कुछ और लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया.

पेंड्रा पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने पेंड्रा थाने में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ 103-BNS का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लिव इन में रहने वाले कपल ने हनी ट्रैप में फंसाकर ली वसीम की जान, 17 टुकड़ों में मिली थी लाश - Wasim life lost in honey trap
जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या - JAGDALPUR MURDER UPDATE
युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान, एसपी ने दिया कॉप ऑफ द मंथ का पुरस्कार - Gaurela Pendra Marwahi Murder case

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रिश्ता तारतार हुआ है. शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो जवान बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. फावड़े से पीट पीटकर मां के हाथ पैर तोड़ दिए. दर्द से कराह कराह कर मां ने अपनी जान दे दी.


शराब के लिए बेटे ने की मां की हत्या: मां की बेरहमी से हत्या का पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के सारबहरा गाव के बहेलिया टोला का है. जहां रहने वाली रोशनी बाई की उसी के बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े के बेट से पीट पीटकर हत्या कर दी. रोशनी बाई अपने बेटे अर्जुन सिंह और बहू के साथ रहती थी. सोमवार को वह घर में थी. बहू खेत में फसल बोवाई करने गई थी. गांव में पास पड़ोस के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे. तभी रोशनी बाई भागते हुए पड़ोसी के घर की बाड़ी में पहुंची और बीच बचाव के लिए मदद मांगने लगी.

कुछ ही देर में उसका बेटा अर्जुन सिंह हाथ में फावड़ा लेकर वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते हो बोलकर मां को पीटने लगा. पड़ोसियों ने पहले बीच बचाव किया लेकिन कुछ देर बाद डरकर वहां से चले गए. कुछ देर बाद पड़ोसी कुछ और लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया.

पेंड्रा पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने पेंड्रा थाने में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ 103-BNS का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लिव इन में रहने वाले कपल ने हनी ट्रैप में फंसाकर ली वसीम की जान, 17 टुकड़ों में मिली थी लाश - Wasim life lost in honey trap
जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या - JAGDALPUR MURDER UPDATE
युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान, एसपी ने दिया कॉप ऑफ द मंथ का पुरस्कार - Gaurela Pendra Marwahi Murder case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.