ETV Bharat / state

विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर सरकार करेगी 48000 करोड़ का निवेश: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव - Budget Samvad in Behror - BUDGET SAMVAD IN BEHROR

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को शाहजहांपुर में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बजट संवाद कार्यक्रम में कहा कि सरकार विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर 48000 करोड़ का निवेश करेगी.

Union Minister Bhupendra Yadav
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 11:21 PM IST

भूपेंद्र यादव ने उद्योगपतियों को निवेश प्रस्ताव के लिए किया प्रेरित (ETV Bharat Behror)

बहरोड़: नीमराना में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार शाम को शाहजहांपुर में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर सरकार 48000 करोड़ का निवेश करेगी. उन्होंने क्षेत्र के औद्योगिक संघ को कहा कि वे क्षेत्र में और भी निवेश लाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजें.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि बजट में 9 आयामों की बात कही. उन्होंने कहा कि ये 9 आयाम कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना और अनुसंधान की बात करते हैं. ये विकसित भारत के सपने की आधारशिला बनेंगे. यह बहु क्षेत्रीय विकास का बजट है. बजट क्रेडिट गारंटी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और महत्वपूर्ण खनिज पर कस्टम ड्यूटी हटाने के साथ-साथ हमारे युवा उद्यमियों के सपनो को पूरा करेंगी.

पढ़ें: केंद्र सरकार ने 50,655 करोड़ रुपये की आठ हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी - Union Cabinet

केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री ने कुशखेड़ा की तरह ही नीमराना में भी एक 150 बिस्तर का ईएसआईसी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार आईटीआई को सशक्त बनाएगी और सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 5 नई योजना लाई गई है. जिससे देशभर में 4 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे. भूपेन्द्र यादव ने कुशखेड़ा की इंडस्ट्रीज को राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ने के काम को करने का भी आश्वासन दिया.

पढ़ें: बजट 2024: सरकार के लिए चुनौती होगी विकास की रफ्तार बनाये रखना - FM Nirmala Sitharaman Budget 2024

भूपेन्द्र ने उद्यमियों को महिलाओ के सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने उनके उत्पाद को खरीदने और उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम की योजना और उसके अंतर्गत अलवर में रविवार को 10000 पेड़ अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा लगाने और उनका पालन-पोषण करने का संकल्प भी लिया.

इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री बहरोड़ को पहले ही बजट में इतने विकास के लिए घोषणा कर बजट दे देंगे. वरना में क्षेत्र के लिए और भी मांग लेता. लेकिन अभी तो आगे भी बहुत कुछ भूपेंद्र यादव अलवर के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, बीजेपी नेता मोहित यादव, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा उद्योगपति मौजूद रहे.

भूपेंद्र यादव ने उद्योगपतियों को निवेश प्रस्ताव के लिए किया प्रेरित (ETV Bharat Behror)

बहरोड़: नीमराना में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार शाम को शाहजहांपुर में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर सरकार 48000 करोड़ का निवेश करेगी. उन्होंने क्षेत्र के औद्योगिक संघ को कहा कि वे क्षेत्र में और भी निवेश लाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजें.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि बजट में 9 आयामों की बात कही. उन्होंने कहा कि ये 9 आयाम कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना और अनुसंधान की बात करते हैं. ये विकसित भारत के सपने की आधारशिला बनेंगे. यह बहु क्षेत्रीय विकास का बजट है. बजट क्रेडिट गारंटी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और महत्वपूर्ण खनिज पर कस्टम ड्यूटी हटाने के साथ-साथ हमारे युवा उद्यमियों के सपनो को पूरा करेंगी.

पढ़ें: केंद्र सरकार ने 50,655 करोड़ रुपये की आठ हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी - Union Cabinet

केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री ने कुशखेड़ा की तरह ही नीमराना में भी एक 150 बिस्तर का ईएसआईसी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार आईटीआई को सशक्त बनाएगी और सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 5 नई योजना लाई गई है. जिससे देशभर में 4 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे. भूपेन्द्र यादव ने कुशखेड़ा की इंडस्ट्रीज को राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ने के काम को करने का भी आश्वासन दिया.

पढ़ें: बजट 2024: सरकार के लिए चुनौती होगी विकास की रफ्तार बनाये रखना - FM Nirmala Sitharaman Budget 2024

भूपेन्द्र ने उद्यमियों को महिलाओ के सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने उनके उत्पाद को खरीदने और उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम की योजना और उसके अंतर्गत अलवर में रविवार को 10000 पेड़ अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा लगाने और उनका पालन-पोषण करने का संकल्प भी लिया.

इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री बहरोड़ को पहले ही बजट में इतने विकास के लिए घोषणा कर बजट दे देंगे. वरना में क्षेत्र के लिए और भी मांग लेता. लेकिन अभी तो आगे भी बहुत कुछ भूपेंद्र यादव अलवर के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, बीजेपी नेता मोहित यादव, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा उद्योगपति मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.