उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उदयपुर पहुंचे, जहां डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
डोटासरा ने उठाए सवाल : उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस बैठक करेगी और पार्टी पूरी तरह तैयार है. कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा के प्रदेश प्रभारी आए हैं, उसके बाद बिल्कुल यह तय हो गया कि राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. यहां के लोग भाजपा की तानाशाही सरकार के खिलाफ हैं.
गठबंधन का फैसला आला कमान तय करेगा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. गठबंधन किस रूप में तय होगा, ये आला कमान तय करेगा. फिलहाल, गठबंधन की जैसी कोई बात नहीं है. इसके बावजूद भी कोई फैसला होगा तो वह आला कमान करेगा. हम लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने की विचारधारा को लेकर वे दर-दर घूम रहे हैं.
उदयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के जोश एवं उत्साह अभिनंदन का हृदय से आभार। #Udaipur pic.twitter.com/wUay1IreXZ
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 2, 2024
डोटासरा ने सीएम पर बोला हमला : डोटासरा ने कहा कि एक तो राजस्थान के मुख्यमंत्री कुछ बोलते नहीं और जिनका कोई विजन नहीं जो कोई निर्णय नहीं लेते. डोटासरा ने कहा कि पिछले 9 महीने में एक भी निर्णय बता दीजिए. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि लोगों ने जिनको मुख्यमंत्री बनाया है, वह कोई निर्णय नहीं ले पाते. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक मंत्री का इस्तीफा 2 महीने से हवा में है. राजस्थान में आज आपदा आई हुई है, लेकिन कृषि मंत्री को यह पता ही नहीं कि वे मंत्री हैं या नहीं.
देवराज की हत्या पर दिया बयान : बीते दिनों हुए देवराज मोची हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यूपी का बुलडोजर मॉडल कॉपी किया. जबकि किसी भी मामले में आप कोर्ट में दोषी साबित होने तक यह नहीं किया जाना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बनाई गई जांच कमेटी ने सोमवार को ही उन्हें रिपोर्ट सौंपी है. इस मामले में कांग्रेस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी. राजस्थान में नए जिलों के गठन पर उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीनों से टाइम पास चल रहा है, लेकिन अब तक जिलों के रिव्यू का काम नहीं हो पाया.