जयपुर. विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस बीच लक्ष्मणगढ़ विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्ता पक्ष के सदस्यों और मंत्रियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाते और सदन की कार्रवाई को बाधित करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि कोई मंत्री किसी बात का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा है. सत्ता पक्ष के सदस्य खुद ही सदन को बाधित कर रहे हैं. प्रतिपक्ष तो अपनी बात उठाएगा ही, सदन में अपनी बात रखेगा ही. लेकिन सत्ता पक्ष के मंत्री अपने विभागों के जवाब तो दे नहीं पाते हैं. बल्कि अनर्गल बयानबाजी और सदन को बाधित करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. हमने बीते 15 साल में ऐसी व्यवस्था नहीं देखी.
ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि भाजपा सरकार के मंत्री विधानसभा में अपने ही विभाग का जवाब नहीं दे पा रहे।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 4, 2024
आज प्रश्नकाल के दौरान सरकार के मंत्री सवालों के उत्तर ही नहीं दे पाए। सदन में बार-बार खड़े होकर सिर्फ अनर्गल बयानबाजी करके सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालते रहे। pic.twitter.com/tflRBQRlvE
स्पीकर ने नाम पुकारा, मंत्री चुपचाप बैठे रहे: डोटासरा ने कहा कि जब प्रश्नकाल शुरू हुआ तो मंत्रियों को सवालों का जवाब देना था. वो उत्तर नहीं दे पाए. सीएसआर से संबंधित एक सवाल था. स्पीकर बार-बार मंत्री का नाम पुकार रहे थे कि मंत्री सवाल का जवाब दें. लेकिन मंत्री चुपचाप बैठे रहे. उन्हें यह पता नहीं है कि उन्हें जवाब देना है या मुख्यमंत्री को देना है या अधिकारियों को जवाब देना है. सवाल का जवाब देना है या नहीं देना है. यह स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार विधानसभा में जवाब देने में पूरी तरह से फेल रही है.