सीकर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीकर दौरे के दौरान उपचुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस चार सीटों पर काबिज है और यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने भाजपा के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस उपचुनाव के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी के खाते में शून्य सीट आएगी. मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसका जवाब जनता आने वाले उपचुनाव में जरूर देगी.
शिक्षा मंत्री दिलावर पर फिर निशाना: अपने बयान में डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर को शिक्षा विभाग या फिर पंचायती राज महकमे में काम नहीं करना है. उन्हें सिर्फ गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करनी है. पीसीसी चीफ बोले कि मैं उनके मुंह नहीं लगना चाहता हूं, अगर वह अपने विभागों शिक्षा और पंचायती राज में अच्छा काम करेंगे, तो उनकी तारीफ होगी और कमियां छोड़ेंगे, तो हम उन कमियों को उजागर करेंगे.
महेश जोशी को लेकर दिया यह बयान: हाल में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पर भी डोटासरा ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अक्सर मुकदमे दर्ज होते रहते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि जो दोषी होंगे, वे सलाखों के पीछे चले जाएंगे.