ETV Bharat / state

डोटासरा ने संभाली उपचुनाव की कमान, 3 सितंबर को डूंगरपुर में पार्टी की अहम बैठक, बाप से गठबंधन के खिलाफ कार्यकर्ता - Rajasthan Bypolls 2024 - RAJASTHAN BYPOLLS 2024

Dotasra Dungarpur Visit, राजस्थान के छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. इसी कड़ी में अब आगामी 3 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा डूंगरपुर जा रहे हैं. यहां वो चौरासी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Dotasra Dungarpur Visit
डोटासरा ने संभाली उपचुनाव की कमान (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 3:15 PM IST

डूंगरपुर : भाजपा के अब कांग्रेस के नेताओं का फोकस भी चौरासी विधानसभा सीट पर है. राज्य में चौरासी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अब इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेता मैदान में कूद पड़े हैं. वहीं, कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले चैरासी विधानसभा क्षेत्र में अब भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है. इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर आ रहे हैं. यहां वो चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं संग अहम बैठक करेंगे. साथ ही क्षेत्र में पार्टी की जमीनी स्थिति का कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. डोटासरा अपने इस दौरे के दौरान दो धार्मिक स्थलों पर दर्शन व पूजन के लिए भी जाएंगे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर वो पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव में गठबंधन के दावों को मदन राठौड़ ने किया खारिज, कहा- खुद के दम पर लड़ेंगे चुनाव, दर्ज करेंगे जीत - Madan Rathore On Alliance

पाटीदार ने बताया कि 3 सितंबर को डोटासरा सबसे पहले दोपहर 3 बजे खेरवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से चौरासी जाएंगे. वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फिर गलियाकोट के शीतला माता मंदिर में दर्शन करेंगे. वहीं, गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर जियारत करेंगे. इसके बाद सागवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे.

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के स्थानीय नेता उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी उतारने की मांग कर रहे हैं. साथ ही भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन का भी विरोध चल रहा है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. ऐसे में दोनो पार्टियां एक बार फिर उपचुनाव में गठबंधन की रणनीति पर चर्चा कर सकती हैं.

डूंगरपुर : भाजपा के अब कांग्रेस के नेताओं का फोकस भी चौरासी विधानसभा सीट पर है. राज्य में चौरासी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अब इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेता मैदान में कूद पड़े हैं. वहीं, कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले चैरासी विधानसभा क्षेत्र में अब भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा है. इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर आ रहे हैं. यहां वो चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं संग अहम बैठक करेंगे. साथ ही क्षेत्र में पार्टी की जमीनी स्थिति का कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. डोटासरा अपने इस दौरे के दौरान दो धार्मिक स्थलों पर दर्शन व पूजन के लिए भी जाएंगे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगामी 3 सितंबर को डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर वो पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें - उपचुनाव में गठबंधन के दावों को मदन राठौड़ ने किया खारिज, कहा- खुद के दम पर लड़ेंगे चुनाव, दर्ज करेंगे जीत - Madan Rathore On Alliance

पाटीदार ने बताया कि 3 सितंबर को डोटासरा सबसे पहले दोपहर 3 बजे खेरवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से चौरासी जाएंगे. वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फिर गलियाकोट के शीतला माता मंदिर में दर्शन करेंगे. वहीं, गलियाकोट स्थित विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर जियारत करेंगे. इसके बाद सागवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे.

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के स्थानीय नेता उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी उतारने की मांग कर रहे हैं. साथ ही भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन का भी विरोध चल रहा है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. ऐसे में दोनो पार्टियां एक बार फिर उपचुनाव में गठबंधन की रणनीति पर चर्चा कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.