ETV Bharat / state

तबादलों पर डोटासरा ने उठाए सवाल, कहा- अधिकारियों को बना रखा है फुटबॉल, इन अफसरों का 3 से 5 बार हुआ तबादला - Dotasara On Transfers

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Dotasara On Transfers, राजस्थान में भजनलाल सरकार के दस महीने में हुए तबादलों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ट्रांसफर पर सवाल खड़े किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने उन अधिकारियों की लिस्ट भी जारी की है, जिनका तीन से पांच बार तबादला किया गया है.

Dotasara On Transfers
तबादलों पर डोटासरा ने उठाए सवाल (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार के दस महीने में हुए तबादलों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन तबादलों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि '360 डिग्री परीक्षण कर स्थानान्तरण का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अधिकारियों को स्थानांतरण के नाम पर फुटबॉल बना रखा है'.

डोटासरा ने इस पोस्ट में बताया है कि चार आरएएस अधिकारियों का इन दस महीनों में पांच बार तबादला हुआ, जबकि 15 अधिकारियों का दस महीने में चार बार तबादला हुआ है. वहीं, 50 आरएएस अधिकारियों का तीन बार तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने किए 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची - RAS Transfer

डोटासरा बोले, अधिकारियों को बनाया फुटबॉल : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, '360 डिग्री परीक्षण कर स्थानान्तरण का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अधिकारियों को स्थानान्तरण के नाम पर फुटबॉल बना रखा है. एक महीने में 3-3 बार इधर से उधर कर दिया. कई अधिकारी तो ऐसे हैं. जिन्हें ज्वाइन करते ही अगले ट्रांसफर का आदेश मिल गया. क्या ऐसे आएगी गुड गवर्नेंस?.

डोटासरा ने पोस्ट के साथ तीन से पांच बार तबादला होने वाले अधिकारियों के नाम की एक लिस्ट भी जारी की है. इसमें बताया है कि आरएएस अधिकारी सुमन सोनल, चंद्रप्रकाश मीना, अमिता मान और अनूप सिंह का दस महीने में पांच बार तबादला किया गया है. वहीं, रामरतन सौकरिया, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम, रणजीत सिंह, बंशीधर योगी, शिवपाल जाट, लक्ष्मीकांत बालोत, सविता शर्मा, सुमन पंवार, ममता कुमारी तिवारी, मुकेश कुमार मीना-द्वितीय, मुकेश चौधरी-प्रथम, अभिषेक चारण, सोहन सिंह नरूका अभिमन्यु सिंह कुंतल और अशोक कुमार शर्मा का इन दस महीने में चार बार तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदले..देखें लिस्ट - RAJASTHAN IAS TRANSFER

जारी लिस्ट में बताया है कि आरएएस अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया, नरेंद्र कुमार थोरी, राकेश कुमार-प्रथम, राधेश्याम डेलू, महावीर सिंह-द्वितीय, गोरधन लाल शर्मा, रोहित चौहान, कुलराज मीना, हवाई सिंह यादव, मनीष कुमार जाटव का दस महीने में तीन बार तबादला किया गया है. वहीं, मेघराज सिंह मीना, डॉ. नरेंद्र चौधरी, महिपाल कुमार, सुरेश कुमार नवल, बृजेंद्र मीना, अनुराज हरित, मनीषा चौधरी, रजनी सिंह, चंचल शर्मा, उदयभानु चारण, चंद्रभान सिंह भाटी, गीतेश श्री मालवीय, डॉ. प्रभा व्यास, नंदकिशोर राजौरा, गरिमा लाटा, अनीता धरतवाल, अरविंद शर्मा का दस महीने में तीन बार तबादला किया गया है.

इसी तरह देवेंद्र सिंह परमार, संजय गोयल, दीपांशु सांगवान, भवानी सिंह, गोपाल जांगिड़, विनीत कुमार सुखाड़िया, अरुण कुमार शर्मा, मनोज सोलंकी, बृजेश कुमार, पदमा देवी, भरतराज गुर्जर, संजना जोशी का तबादला भी दस महीने में तीन बार हुआ है. वहीं. पुखराज कासोटिया, यतीन्द्र पोरवाल, विष्णु बंसल, गोविंद सिंह भींचर, बाबूलाल, शरद तिवारी, जय कौशिक, सुमित्रा विश्नोई, सरिता शर्मा, रामावतार गुर्जर और नरेंद्र कुमार शर्मा का तबादला भी दस महीने में तीन बार हुआ है.

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार के दस महीने में हुए तबादलों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन तबादलों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि '360 डिग्री परीक्षण कर स्थानान्तरण का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अधिकारियों को स्थानांतरण के नाम पर फुटबॉल बना रखा है'.

डोटासरा ने इस पोस्ट में बताया है कि चार आरएएस अधिकारियों का इन दस महीनों में पांच बार तबादला हुआ, जबकि 15 अधिकारियों का दस महीने में चार बार तबादला हुआ है. वहीं, 50 आरएएस अधिकारियों का तीन बार तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने किए 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची - RAS Transfer

डोटासरा बोले, अधिकारियों को बनाया फुटबॉल : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, '360 डिग्री परीक्षण कर स्थानान्तरण का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अधिकारियों को स्थानान्तरण के नाम पर फुटबॉल बना रखा है. एक महीने में 3-3 बार इधर से उधर कर दिया. कई अधिकारी तो ऐसे हैं. जिन्हें ज्वाइन करते ही अगले ट्रांसफर का आदेश मिल गया. क्या ऐसे आएगी गुड गवर्नेंस?.

डोटासरा ने पोस्ट के साथ तीन से पांच बार तबादला होने वाले अधिकारियों के नाम की एक लिस्ट भी जारी की है. इसमें बताया है कि आरएएस अधिकारी सुमन सोनल, चंद्रप्रकाश मीना, अमिता मान और अनूप सिंह का दस महीने में पांच बार तबादला किया गया है. वहीं, रामरतन सौकरिया, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम, रणजीत सिंह, बंशीधर योगी, शिवपाल जाट, लक्ष्मीकांत बालोत, सविता शर्मा, सुमन पंवार, ममता कुमारी तिवारी, मुकेश कुमार मीना-द्वितीय, मुकेश चौधरी-प्रथम, अभिषेक चारण, सोहन सिंह नरूका अभिमन्यु सिंह कुंतल और अशोक कुमार शर्मा का इन दस महीने में चार बार तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदले..देखें लिस्ट - RAJASTHAN IAS TRANSFER

जारी लिस्ट में बताया है कि आरएएस अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया, नरेंद्र कुमार थोरी, राकेश कुमार-प्रथम, राधेश्याम डेलू, महावीर सिंह-द्वितीय, गोरधन लाल शर्मा, रोहित चौहान, कुलराज मीना, हवाई सिंह यादव, मनीष कुमार जाटव का दस महीने में तीन बार तबादला किया गया है. वहीं, मेघराज सिंह मीना, डॉ. नरेंद्र चौधरी, महिपाल कुमार, सुरेश कुमार नवल, बृजेंद्र मीना, अनुराज हरित, मनीषा चौधरी, रजनी सिंह, चंचल शर्मा, उदयभानु चारण, चंद्रभान सिंह भाटी, गीतेश श्री मालवीय, डॉ. प्रभा व्यास, नंदकिशोर राजौरा, गरिमा लाटा, अनीता धरतवाल, अरविंद शर्मा का दस महीने में तीन बार तबादला किया गया है.

इसी तरह देवेंद्र सिंह परमार, संजय गोयल, दीपांशु सांगवान, भवानी सिंह, गोपाल जांगिड़, विनीत कुमार सुखाड़िया, अरुण कुमार शर्मा, मनोज सोलंकी, बृजेश कुमार, पदमा देवी, भरतराज गुर्जर, संजना जोशी का तबादला भी दस महीने में तीन बार हुआ है. वहीं. पुखराज कासोटिया, यतीन्द्र पोरवाल, विष्णु बंसल, गोविंद सिंह भींचर, बाबूलाल, शरद तिवारी, जय कौशिक, सुमित्रा विश्नोई, सरिता शर्मा, रामावतार गुर्जर और नरेंद्र कुमार शर्मा का तबादला भी दस महीने में तीन बार हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.