गिरिडीहः रेड क्रॉस भवन में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत ब्लड बैंक भवन बनना है. बुधवार को इस भवन की आधारशिला झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है.
राज्यपाल ने कहाकि जिस भवन की आधारशिला उनके द्वारा रखी गई है, वह भवन बहुत ही उपयोगी है. इस भवन के बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. राज्यपाल ने रेडक्रॉस के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द भवन का निर्माण करवाने को कहा. कहा कि जल्द भवन बने ताकि उद्घाटन में वे आ सके. इससे पहले राज्यपाल का स्वागत अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुलदस्ता व चेयरमेन अरविंद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर किया. सचिव विवेश जालान ने राज्यपाल को एक मोमेंटो भी सौंपा. कार्यक्रम का संचालन सचिव विवेश जालान ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेयरमेन अरविंद कुमार ने किया.
मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, उपसचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ एस के डोकानिया, डॉ विकास लाल, प्रमोद कुमार, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार, विकास खेतान, तमन्ना प्रवीण, संजय कुमार, विकास सिन्हा, मनीष गुप्ता, राजीव सिन्हा, मनोज अग्रवाल, अनिल चंद्रवंशी, विकास केडिया, डॉ बीके बनर्जी, डॉ रवि, रितेश सराक, दशरथ शर्मा समेत रेड क्रॉस के कई सदस्य उपस्थित थे. इससे पहले राज्यपाल के गिरिडीह पहुंचने पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद - Jharkhand Governor