जामताड़ाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जामताड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया. इसके अलावा मैट्रिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र और लाभुकों के बीच पर संपत्ति का वितरण किया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर झारखंड के राज्यपाल उपराजधानी दुमका में झंडोत्तोलन करने के बाद दुमका से रांची जाने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां पर नारायणपुर थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर गांव पहुंचे. जहां पर उनका भव्य राष्ट्रगान के साथ स्वागत किया गया. राज्यपाल ने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं.
इस दौरान ग्रामीणों ने राज्यपास के सामने अपनी समस्याएं रखीं. विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखीं. राज्यपाल ग्रामीणों की बारीकी से उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे. राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपील करते हुए कहा कि लोग अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक से अपनी समस्या को लिखित रूप से दें. अपनी जो भी शिकायत है उसे अपने चुने हुए प्रतिनिधि से अवश्य करें, लिखित रूप से दें और राजभवन को भी लिखित रूप से अपनी समस्या भेजें, उनका निराकरण करने का काम राजभवन करेगी. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक वोट लेने के लिए ही नहीं है बल्कि वे जनता के बीच कितना उनकी समस्याएं सुनते हैं. कितना निराकरण करते हैं यह जानने का भी अधिकार जनता को है. उन्होंने लोगों से अपने विधायक को प्रतिनिधि से सवाल करने का भी बल दिया कहा कि इस पर अधिक काम करने की जरूरत है.
हम समस्या सुनने और जानने के लिए आए हैं
राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी राजनीतिक दल के समर्थन में नहीं है न कोई राजनीतिक कार्यक्रम में हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा से आठ बार लोकसभा चुने जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी है ताकि लोगों के बीच जाएं समस्या को जाने और जो सरकार बनी है उसे बताने का काम करें. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जानना चाहते हैं कि देश के विकास में आपकी क्या राय है और और देश के विकास में आपका क्या सुझाव है.
इसे भी पढ़ें- 78वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने कहा- 'देश में एक सेकुलर सिविल कोड हो' - 78th independence day celebrations