ETV Bharat / state

IIT-ISM धनबाद का 99वां स्थापना दिवस समारोह, राज्यपाल संतोष गंगवार हुए शामिल - IIT ISM DHANBAD

राज्यपाल संतोष गंगवार IIT-ISM धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए.

Governor Santosh Gangwar attended 99th Foundation Day celebrations of IIT ISM in Dhanbad
IIT-ISM के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 4:54 PM IST

धनबादः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम पहुंचे. जहां उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आज ही के दिन साल 1926 में 22 छात्रों और 3 शिक्षकों के साथ भारतीय खनि विद्यापीठ (Indian School of Mines) की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों और फेकल्टी को सम्मानित किया गया. इस मंच पर चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद, निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, दुर्गापूर स्टील प्लांट के निदेशक प्रो. बीपी सिंह मंच पर मौजूद रहे.

IIT-ISM धनबाद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार (ETV Bharat)

राज्यपाल ने कहा कि IIT-ISM पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. इसके लिए ये संस्थान साधुवाद का पात्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जब से पीएम मोदी आये हैं देश में तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है. आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं.

आईआईटी-आईएसएम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें. विकसित भारत तभी संभव है जब सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. झारखंड के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमें आपकी भमिका महत्वपूर्ण है.

Governor Santosh Gangwar attended 99th Foundation Day celebrations of IIT ISM in Dhanbad
धनबाद में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की यात्रा से लौटे झारखंड के छात्रों ने की IIT-ISM की पहल की सराहना, साझा किए अपने अनुभव

इसे भी पढ़ें- यूपी के अतुल को IIT-ISM धनबाद में मिल गया एडमिशन, छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार - IIT ISM Dhanbad

इसे भी पढ़ें- न्यू जेनरेशन आइडिएशन कॉन्टेस्ट में धनबाद आईआईटी-आईएसएम को मिला बेस्ट इंस्टीट्यूट का अवार्ड, छात्रों ने संस्थान का बढ़ाया मान - Dhanbad IIT ISM Awarded

धनबादः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम पहुंचे. जहां उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आज ही के दिन साल 1926 में 22 छात्रों और 3 शिक्षकों के साथ भारतीय खनि विद्यापीठ (Indian School of Mines) की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों और फेकल्टी को सम्मानित किया गया. इस मंच पर चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद, निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, दुर्गापूर स्टील प्लांट के निदेशक प्रो. बीपी सिंह मंच पर मौजूद रहे.

IIT-ISM धनबाद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार (ETV Bharat)

राज्यपाल ने कहा कि IIT-ISM पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. इसके लिए ये संस्थान साधुवाद का पात्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जब से पीएम मोदी आये हैं देश में तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है. आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं.

आईआईटी-आईएसएम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें. विकसित भारत तभी संभव है जब सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. झारखंड के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमें आपकी भमिका महत्वपूर्ण है.

Governor Santosh Gangwar attended 99th Foundation Day celebrations of IIT ISM in Dhanbad
धनबाद में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की यात्रा से लौटे झारखंड के छात्रों ने की IIT-ISM की पहल की सराहना, साझा किए अपने अनुभव

इसे भी पढ़ें- यूपी के अतुल को IIT-ISM धनबाद में मिल गया एडमिशन, छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार - IIT ISM Dhanbad

इसे भी पढ़ें- न्यू जेनरेशन आइडिएशन कॉन्टेस्ट में धनबाद आईआईटी-आईएसएम को मिला बेस्ट इंस्टीट्यूट का अवार्ड, छात्रों ने संस्थान का बढ़ाया मान - Dhanbad IIT ISM Awarded

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.