ETV Bharat / state

नालंदा कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, निकाली गई शोभायात्रा - Nalanda Kundalpur Mahotsav

Nalanda Kundalpur Mahotsav: बिहार के नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन किया जा जा रहा है. देर शाम का इसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल करेंगे. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन
नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 4:34 PM IST

नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन

पटनाः बिहार के नालंदा में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस जयंती के अवसर शुक्रवार को कुंडलपुर मंदिर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद चांदी की रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा को बिठाकर बैंड बाजे के साथ भक्ति में लीन श्रद्धालुओं भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

महावीर का महाभिषेकः शोभायात्रा के बाद मंदिर में भगवान महावीर का महाभिषेक कराया गया. कुंडलपुर जैन समिति के मंत्री विजय जैन ने बताया कि आज भगवान महावीर की 2623वीं जयंती है. उन्होंने जो अहिंसा के संदेश को पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत है. भगवान महावीर के आदर्शो और सिद्धांतों को ग्रहण करने की बात कही. उसी संदेश को लेकर यह शोभा यात्रा निकाला गया है.

श्रद्धालु में काफी उत्साहः हर साल भगवान महावीर के जन्मोत्सव के मौक़े पर शोभाात्रा निकाली जाती है. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए जैन श्रद्धालु में काफी खुशी देखी गई. महावीर जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन आज देर शाम बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा. इसकी तैयारी परी कर ली गई है.

"2623वीं जयंती भगवान महावीर की मनायी जा रही है. प्रत्येक साल कुंडलपुर महोत्सव के रूप में इसे मनाने का काम कर रहे हैं. रथयात्रा निकाला जा रहा है. इसके बाद भगवान का पंचा अमृत अभिषेक किया जाएगा. बिहार के राज्यपाल के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा." -विजय जैन, मंत्री, कुंडलपुर जैन समिति

यह भी पढ़ेंः महावीर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, हजारों भक्तों की उपस्थिति में हो रही थी पूजा - PATNA MAHAVIR MANDIR

नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन

पटनाः बिहार के नालंदा में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस जयंती के अवसर शुक्रवार को कुंडलपुर मंदिर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद चांदी की रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा को बिठाकर बैंड बाजे के साथ भक्ति में लीन श्रद्धालुओं भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

महावीर का महाभिषेकः शोभायात्रा के बाद मंदिर में भगवान महावीर का महाभिषेक कराया गया. कुंडलपुर जैन समिति के मंत्री विजय जैन ने बताया कि आज भगवान महावीर की 2623वीं जयंती है. उन्होंने जो अहिंसा के संदेश को पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत है. भगवान महावीर के आदर्शो और सिद्धांतों को ग्रहण करने की बात कही. उसी संदेश को लेकर यह शोभा यात्रा निकाला गया है.

श्रद्धालु में काफी उत्साहः हर साल भगवान महावीर के जन्मोत्सव के मौक़े पर शोभाात्रा निकाली जाती है. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए जैन श्रद्धालु में काफी खुशी देखी गई. महावीर जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन आज देर शाम बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा. इसकी तैयारी परी कर ली गई है.

"2623वीं जयंती भगवान महावीर की मनायी जा रही है. प्रत्येक साल कुंडलपुर महोत्सव के रूप में इसे मनाने का काम कर रहे हैं. रथयात्रा निकाला जा रहा है. इसके बाद भगवान का पंचा अमृत अभिषेक किया जाएगा. बिहार के राज्यपाल के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा." -विजय जैन, मंत्री, कुंडलपुर जैन समिति

यह भी पढ़ेंः महावीर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, हजारों भक्तों की उपस्थिति में हो रही थी पूजा - PATNA MAHAVIR MANDIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.