पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज के दिन महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्प लेने के लिए कहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से आज महिलाओं और छात्राओं के लिए फ्री बस सर्विस की सुविधा दी गई है.
महिलाओं के सम्मान के लिए संकल्प: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बधाई संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र और प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक हैं. राखी प्रेम और विश्वास का वह धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के इस अनूठे पर्व के अवसर पर हमें महिलाओं के सम्मान और रक्षा का संकल्प लेने के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए.
"आज के दिन महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. वहीं महिला सशक्तिकरण के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए."-राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल
सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.
"रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्यौहार है. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
135 सिटी सर्विस बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क सेवा: रक्षाबंधन पर परिवहन विभाग ने महिलाएं और छात्रों को सौगात भी दी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. यह सुविधा आज सुबह से 9:30 बजे रात तक के लिए है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है कि बिहार में परिवहन निगम की 135 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है . इसमें 25 इलेक्ट्रिक और शेष सभी सीएनजी बसें हैं और इन सभी बसों में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए बस सेवा पूरी तरह से फ्री होगा.