जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में मोहनलाल लाठर को मुख्य सूचना आयुक्त और सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई. इन सभी ने हिन्दी भाषा में शपथ ली.
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं : राजभवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाने के लिए आग्रह किया. कलराज मिश्र ने लाठर को मुख्य सूचना आयुक्त और सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पढ़ें. वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलवाई शपथ
बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू कर दिया था. इसके तहत पिछले दिनों पूर्व डीजीपी रहे एमएल लाठर को सूचना आयुक्त बनाया गया था. वहीं, सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार, टीकाराम शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था. मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त का पद संवैधानिक होता है, ऐसे में सभी को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई.
कौन हैं मोहनलाल लाठर? : बता दें कि मोहनलाल लाठर मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं. मोहनलाल लाठर को एमएल लाठर के नाम से भी जाना जाता है. लाठर 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ऐसा बताया जाता है कि मोहनलाल लाठर, अशोक गहलोत के बेहद करीबी हैं. गहलोत के कार्यकाल में ही लाठर डीजीपी बनाए गए थे. अशोक गहलोत ने 2023 में उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था, अब भजनलाल सरकार में उन्हें राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर प्रमोट किया है. इससे पूर्व डीबी गुप्ता मुख्य सूचना आयुक्त थे. वहीं, सुरेश चंद गुप्ता (प्रमोटी आईएएस) को सूचना आयुक्त बनाया गया है, जो सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. महेंद्र कुमार पारख भी सूचना आयुक्त बनाए गए. आरएएस अफसर महेंद्र पारख प्रमोट होकर आईएएस बने, जो पिछले साल रिटायर हुए थे. लॉ सर्विस से रिटायर्ड टीकाराम शर्मा को भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई हैं.