पूर्णिया: बिहार के राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का पूर्णिया में भव्य स्वागत किया गया. वे पटना से पूर्णिया विश्वविद्यालय हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां पूर्णिया विश्वविद्यालय में हो रहे सीनेट की बैठक में वे शामिल हुए. इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने गुलाब का फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया.
4:30 घंटे तक पूर्णिया में रहे: मिली जानकारी के अनुसार, राजपाल एवं कुल्लाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पूर्णिया में सीनेट की बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीनेट के 70 सदस्य शामिल है. वहीं, इस दौरान राजपाल लगभग 4:30 घंटे तक पूर्णिया में रहे. जहां पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.
हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे: बताया जा रहा कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना से पूर्णिया विश्वविद्यालय हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस सीनेट की बैठक में बजट समेत कई एजेंडों पर मुहर लगने की जानकारी दी जा रही है. राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय की सीनेट की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही पिछले सीनेट की बैठक में लगभग एक वर्ष पूर्व दिए गए टास्क की भी समीक्षा करेंगे.
गया पहुंचे राजपाल: बता दें कि इससे पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गया पहुंचे थे. वे गया के करजरा में स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान महाविद्यालय के 65 पास आउट छात्रों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्टिफिकेट का वितरण किया. वहीं, इस मौके पर अपने संबोधन में बिहार के राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे देश की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को पूरा विश्व अपना रहा है, यह सौभाग्य की बात है.
भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को विश्व अपना रहा : इस मौके पर बिहार के राज्यपाल ने कहा कि भारत की आयुर्वेदिक पद्धति को पूरी दुनिया अपना रही है. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों की भी चर्चा की, जब लेमनग्रास समेत अन्य चीजों का सेवन कर ठीक होते थे. उनकी मां इन आयुर्वेदिक चीजों से बीमारियों को ठीक करती थी.
इसे भी पढ़े- Governor On Purnea Visit: राज्यपाल से मिलने की जिद में लॉ कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, कहा- 'एनरोलमेंट हक मिले हमारा'