ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमा पर पहुंचे राज्यपाल, सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण, जवानों से किया संवाद - Governor inspected Sanchu Post - GOVERNOR INSPECTED SANCHU POST

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े बुधवार को भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से संवाद किया.

Governor inspected Sanchu Post
राज्यपाल ने सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 5:06 PM IST

बीकानेर: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिन के बीकानेर दौरे पर बुधवार को बीकानेर पहुंचे. राज्यपाल ने बुधवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया.

जवानों से किया संवाद: राज्यपाल ने यहां बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की. जवानों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. इनके बीच उपस्थित होना गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि जवानों के राष्ट्र के प्रति प्रेम और देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात रहने के हौसले को प्रणाम करता हूं. उन्होंने सांचू चौकी को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यहां तैनात सैनिक, राष्ट्र की धरोहर हैं. ये जवान विपरीत परिस्थितियों में देश की आंतरिक और बाहरी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, जिसकी बदौलत आम आदमी चैन की नींद सो पाते हैं. उन्होंने यहां तैनात विभिन्न राज्यों के जवानों से बातचीत की और उन्हें फल भेंट किए.

पढ़ें: सरहदी इलाकों में पहुंचे राज्यपाल, डेढ़ किमी पैदल चल किया ग्रामीणों से संवाद, जवानों का बढ़ाया हौंसला - Governor meet villagers in Barmer

सीमांत क्षेत्र के लोगों को मिले आधारभूत सुविधाएं: राज्यपाल ने यहां आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक ली. उन्होंने कहा कि पुलिस, बीएसएफ, सेना और सीआईडी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्कता से कार्य करें और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर नजर रखें. उन्होंने सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सीमांत क्षेत्र में आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें. राज्यपाल ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार भी मिले.

पढ़ें: बारिश की बूंद-बूंद को सहेजने की जरुरत- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे - Governor visit barmer

सीमांत क्षेत्र का अवलोकन: इससे पहले राज्यपाल ने सांचू चौकी में सांचू माता मंदिर के दर्शन किए. यहां के म्यूजियम में आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए हथियार और विभिन्न तस्वीरों को देखा और कहा कि आमजन तक सीमा सुरक्षा बल के स्वर्णिम इतिहास और गौरवमयी वर्तमान को पहुंचाने की दृष्टि से यह म्यूजियम बेहद उपयोगी है. उन्होंने यहां ऑडियो विजुअल हॉल में बीएसएफ के इतिहास और उपलब्धियों से जुड़ी लघु फिल्म देखी और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का अवलोकन किया. राज्यपाल ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा. राज्यपाल बागड़े ने सीमांत क्षेत्र का दौरा किया तथा शांति एवं सुरक्षा प्रबंधन को देखा.

पढ़ें: राज्यपाल कटारिया ने किया नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Nehru Garden renovation work

लेंगे बैठक: राज्यपाल बुधवार शाम को बीकानेर जिला कलेक्टर में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे और गुरुवार को स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल के दौरे के दौरान बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

बीकानेर: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिन के बीकानेर दौरे पर बुधवार को बीकानेर पहुंचे. राज्यपाल ने बुधवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया.

जवानों से किया संवाद: राज्यपाल ने यहां बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की. जवानों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. इनके बीच उपस्थित होना गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि जवानों के राष्ट्र के प्रति प्रेम और देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात रहने के हौसले को प्रणाम करता हूं. उन्होंने सांचू चौकी को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यहां तैनात सैनिक, राष्ट्र की धरोहर हैं. ये जवान विपरीत परिस्थितियों में देश की आंतरिक और बाहरी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, जिसकी बदौलत आम आदमी चैन की नींद सो पाते हैं. उन्होंने यहां तैनात विभिन्न राज्यों के जवानों से बातचीत की और उन्हें फल भेंट किए.

पढ़ें: सरहदी इलाकों में पहुंचे राज्यपाल, डेढ़ किमी पैदल चल किया ग्रामीणों से संवाद, जवानों का बढ़ाया हौंसला - Governor meet villagers in Barmer

सीमांत क्षेत्र के लोगों को मिले आधारभूत सुविधाएं: राज्यपाल ने यहां आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक ली. उन्होंने कहा कि पुलिस, बीएसएफ, सेना और सीआईडी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्कता से कार्य करें और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर नजर रखें. उन्होंने सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सीमांत क्षेत्र में आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें. राज्यपाल ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार भी मिले.

पढ़ें: बारिश की बूंद-बूंद को सहेजने की जरुरत- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे - Governor visit barmer

सीमांत क्षेत्र का अवलोकन: इससे पहले राज्यपाल ने सांचू चौकी में सांचू माता मंदिर के दर्शन किए. यहां के म्यूजियम में आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए हथियार और विभिन्न तस्वीरों को देखा और कहा कि आमजन तक सीमा सुरक्षा बल के स्वर्णिम इतिहास और गौरवमयी वर्तमान को पहुंचाने की दृष्टि से यह म्यूजियम बेहद उपयोगी है. उन्होंने यहां ऑडियो विजुअल हॉल में बीएसएफ के इतिहास और उपलब्धियों से जुड़ी लघु फिल्म देखी और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का अवलोकन किया. राज्यपाल ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा. राज्यपाल बागड़े ने सीमांत क्षेत्र का दौरा किया तथा शांति एवं सुरक्षा प्रबंधन को देखा.

पढ़ें: राज्यपाल कटारिया ने किया नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Nehru Garden renovation work

लेंगे बैठक: राज्यपाल बुधवार शाम को बीकानेर जिला कलेक्टर में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे और गुरुवार को स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल के दौरे के दौरान बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.