रांचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के लिए आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री के बारे में तमाम तरह की बातें आ रही हैं मुख्यमंत्री कहां हैं क्योंकि आप राज्य के कस्टोडियन हैं. इस पर जवाब देते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जिस तरीके से लोगों को मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी नहीं है, वैसे मुझे भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी सीएम का इंतजार है और मैं भी उनके आने का इंतजार कर रहा हूं. राज्यपाल ने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल यहां पर रवैया अख्तियार किए हुए है, यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है.
झारखंड में चल रहे राजनीतिक गतिरोध और गहमागहमी के बीच राज्यपाल ने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव एल खियांग्ते और गृह सचिव अविनाश कुमार को गवर्नर हाउस में बुलाया. सभी पदाधिकारियों के साथ राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई. जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी है.
माना जा रहा है कि राज्यपाल डीजीपी से जानना चाहते थे कि मुख्यमंत्री कहां हैं, क्योंकि पिछले 24 घंटे से इस बात को लेकर के लगातार चर्चा है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं या दिल्ली से सड़क मार्ग से रांची आ गए हैं या फिर अभी वह कहां हैं इस चीज की कोई जानकारी नहीं है. राज्यपाल राज्य के पुलिस मुखिया से इस बात को लेकर के कंफर्म होना चाहते थे कि आखिर मुख्यमंत्री हैं कहां.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड के लोगों का मान सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिट्टी में मिला दियाः निशिकांत दुबे
झारखंड में सियासी संकट! सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्रियों का सर्किट हाउस में जुटान