ETV Bharat / state

रांची में बढ़ी राजनीतिक हलचलः राज्यपाल ने कहा हमें भी नहीं है जानकारी कहां हैं सीएम, सत्ताधारी पार्टी का रवैया ठीक नहीं

Governor CP Radhakrishnan statement. झारखंड में चल रहे राजनीतिक गहमागहमी के बीच राज्यपाल डॉक्टर सीपी राधाकृष्णन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि सीएम कहां हैं, उसी प्रकार से हमें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि सीएम कहां हैं. वहीं राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई.

Governor CP Radhakrishnan statement
Governor CP Radhakrishnan statement
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 1:31 PM IST

सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल

रांचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के लिए आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री के बारे में तमाम तरह की बातें आ रही हैं मुख्यमंत्री कहां हैं क्योंकि आप राज्य के कस्टोडियन हैं. इस पर जवाब देते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जिस तरीके से लोगों को मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी नहीं है, वैसे मुझे भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी सीएम का इंतजार है और मैं भी उनके आने का इंतजार कर रहा हूं. राज्यपाल ने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल यहां पर रवैया अख्तियार किए हुए है, यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है.

झारखंड में चल रहे राजनीतिक गतिरोध और गहमागहमी के बीच राज्यपाल ने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव एल खियांग्ते और गृह सचिव अविनाश कुमार को गवर्नर हाउस में बुलाया. सभी पदाधिकारियों के साथ राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई. जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी है.

माना जा रहा है कि राज्यपाल डीजीपी से जानना चाहते थे कि मुख्यमंत्री कहां हैं, क्योंकि पिछले 24 घंटे से इस बात को लेकर के लगातार चर्चा है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं या दिल्ली से सड़क मार्ग से रांची आ गए हैं या फिर अभी वह कहां हैं इस चीज की कोई जानकारी नहीं है. राज्यपाल राज्य के पुलिस मुखिया से इस बात को लेकर के कंफर्म होना चाहते थे कि आखिर मुख्यमंत्री हैं कहां.

सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल

रांचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के लिए आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री के बारे में तमाम तरह की बातें आ रही हैं मुख्यमंत्री कहां हैं क्योंकि आप राज्य के कस्टोडियन हैं. इस पर जवाब देते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि जिस तरीके से लोगों को मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी नहीं है, वैसे मुझे भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी सीएम का इंतजार है और मैं भी उनके आने का इंतजार कर रहा हूं. राज्यपाल ने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल यहां पर रवैया अख्तियार किए हुए है, यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है.

झारखंड में चल रहे राजनीतिक गतिरोध और गहमागहमी के बीच राज्यपाल ने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव एल खियांग्ते और गृह सचिव अविनाश कुमार को गवर्नर हाउस में बुलाया. सभी पदाधिकारियों के साथ राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई. जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी है.

माना जा रहा है कि राज्यपाल डीजीपी से जानना चाहते थे कि मुख्यमंत्री कहां हैं, क्योंकि पिछले 24 घंटे से इस बात को लेकर के लगातार चर्चा है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं या दिल्ली से सड़क मार्ग से रांची आ गए हैं या फिर अभी वह कहां हैं इस चीज की कोई जानकारी नहीं है. राज्यपाल राज्य के पुलिस मुखिया से इस बात को लेकर के कंफर्म होना चाहते थे कि आखिर मुख्यमंत्री हैं कहां.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड के लोगों का मान सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिट्टी में मिला दियाः निशिकांत दुबे

झारखंड में सियासी संकट! सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्रियों का सर्किट हाउस में जुटान

झारखंड से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन के लौटने के इंतजार में ईडी और मंत्री- विधायक!

Last Updated : Jan 30, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.