ETV Bharat / state

जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा - independence day 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 10:57 AM IST

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पहले अपने आवास पर इसके बाद बड़ी चौपड़ पर झंडा रोहण किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान सीएम भजन लाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी.

INDEPENDENCE DAY 2024
जयपुर में झंडारोहण (PHOTO : ETV BHARAT)
जयपुर में झंडारोहण (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर : आज पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्सोल्लास मना रहा है. प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराया. इस पहले सीएम भजन लाल ने अपने आवास और बड़ी चौपड़ पर झंडा रोहण किया. उधर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा में झंडारोहण किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर झंडा फहराया. इस दौरान सीएम भजन लाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी.

शहीदों को किया नमन : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि " राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत !"

संगठित होने की जरूरत : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कहा कि " गौरव का दिन है, देश भर में स्वतंत्रता दिवस की बड़ी धूमधाम है. इस खास दिन इंद्र देव बहुत मेहरबान है. इंद्रदेव ने कल शाम से ही जोरदार बारिश के साथ स्वतंत्रता दिवस का आगाज किया है, पूरे राजस्थान में जोरदार बारिश हुई है, यह खुशी का प्रतीक है. वहीं दूसरी और प्रदेश में भजनलाल सरकार भी हर दिन प्रगति के लिए काम कर रही है, जिस तरह से उन्होंने बजट दिया वह हर एक व्यक्ति हर एक नागरिक को लाभ देने वाला है. इन योजनाओं का लाभ हमें आम जनता तक पहुंचना है."

इसे भी पढ़ें : जयपुर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया झंडारोहण, कर्मचारियों और मीसा बंदियों को किया सम्मानित - independence day 2024

बांग्लादेश पर ये बोले राठौड़ : उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता के लिए बजट दिया, वो आम व्यक्ति के जीवन के स्तर को ऊंचा उठाएगा. केंद्र-राज्य सरकार के प्रयासों से प्रत्येक नागरिक मजबूत बनेगा और दुनिया में भारत के प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मदन राठौड़ ने बांग्लादेश में हुए हालातों का जिक्र करते हुए देश वासियों को संगठित होने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि देश में जरूरत है हम संगठित हो ताकि विदेशी ताकतें अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

जयपुर की बड़ी चौपड़ पुरानी परंपरा के अनुसार अनूठी सियासत की साक्षी बनी. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल परंपरा अनुसार झंडारोहण करते हैं. राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बीजेपी की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है. सीएम भजनलाल शर्मा समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के लिए दो मंच बनाए गए. पूर्व दिशा की ओर देखते हुए बीजेपी के मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया. हालांकि, किन्हीं कारणों से सांसद मंजू शर्मा कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई. बरसात के कारण कई बड़े नेताओं के भाषण नहीं हो पाए केवल झंडारोहण का कार्यक्रम हो पाया. बड़ी चौपड़ पर परंपरा के अनुसार पहले सत्तापक्ष की ओर से झंडारोहण किया जाता है. ठीक इसके बाद विपक्षी दल के नेता ध्वज फहराते हैं.

झंडारोहण सत्तारूढ़ पार्टी पूर्वमुखी होकर करती है, तो विपक्षी पार्टी दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण करती है. मुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया. भारत के आन बान शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह गौरव में दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रदर्शित करने, राष्ट्रीय दायित्व का पुनः स्मरण करने और स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है.

इसे भी पढ़ें : आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, जयपुर के SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा - Independence Day 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि देश के लिए आजादी की लड़ाई के लिए वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन सबको याद करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे काम कर रही है.

जयपुर में झंडारोहण (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर : आज पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्सोल्लास मना रहा है. प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराया. इस पहले सीएम भजन लाल ने अपने आवास और बड़ी चौपड़ पर झंडा रोहण किया. उधर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा में झंडारोहण किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर झंडा फहराया. इस दौरान सीएम भजन लाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी.

शहीदों को किया नमन : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि " राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत !"

संगठित होने की जरूरत : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कहा कि " गौरव का दिन है, देश भर में स्वतंत्रता दिवस की बड़ी धूमधाम है. इस खास दिन इंद्र देव बहुत मेहरबान है. इंद्रदेव ने कल शाम से ही जोरदार बारिश के साथ स्वतंत्रता दिवस का आगाज किया है, पूरे राजस्थान में जोरदार बारिश हुई है, यह खुशी का प्रतीक है. वहीं दूसरी और प्रदेश में भजनलाल सरकार भी हर दिन प्रगति के लिए काम कर रही है, जिस तरह से उन्होंने बजट दिया वह हर एक व्यक्ति हर एक नागरिक को लाभ देने वाला है. इन योजनाओं का लाभ हमें आम जनता तक पहुंचना है."

इसे भी पढ़ें : जयपुर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया झंडारोहण, कर्मचारियों और मीसा बंदियों को किया सम्मानित - independence day 2024

बांग्लादेश पर ये बोले राठौड़ : उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता के लिए बजट दिया, वो आम व्यक्ति के जीवन के स्तर को ऊंचा उठाएगा. केंद्र-राज्य सरकार के प्रयासों से प्रत्येक नागरिक मजबूत बनेगा और दुनिया में भारत के प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मदन राठौड़ ने बांग्लादेश में हुए हालातों का जिक्र करते हुए देश वासियों को संगठित होने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि देश में जरूरत है हम संगठित हो ताकि विदेशी ताकतें अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

जयपुर की बड़ी चौपड़ पुरानी परंपरा के अनुसार अनूठी सियासत की साक्षी बनी. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल परंपरा अनुसार झंडारोहण करते हैं. राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बीजेपी की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है. सीएम भजनलाल शर्मा समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के लिए दो मंच बनाए गए. पूर्व दिशा की ओर देखते हुए बीजेपी के मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया. हालांकि, किन्हीं कारणों से सांसद मंजू शर्मा कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई. बरसात के कारण कई बड़े नेताओं के भाषण नहीं हो पाए केवल झंडारोहण का कार्यक्रम हो पाया. बड़ी चौपड़ पर परंपरा के अनुसार पहले सत्तापक्ष की ओर से झंडारोहण किया जाता है. ठीक इसके बाद विपक्षी दल के नेता ध्वज फहराते हैं.

झंडारोहण सत्तारूढ़ पार्टी पूर्वमुखी होकर करती है, तो विपक्षी पार्टी दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण करती है. मुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया. भारत के आन बान शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह गौरव में दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रदर्शित करने, राष्ट्रीय दायित्व का पुनः स्मरण करने और स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है.

इसे भी पढ़ें : आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, जयपुर के SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा - Independence Day 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि देश के लिए आजादी की लड़ाई के लिए वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन सबको याद करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.