ETV Bharat / state

नागौर में अधिकारी रह चुके दो RAS अधिकारियों को सरकार ने किया निलंबित - Government suspended 2 RAS officers

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 7:23 AM IST

कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. राजस्व मामलों में डीडवाना के तत्कालीन उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा की और इसी प्रकार कुचामन के तत्कालीन उपखंड अधिकारी बाबूलाल की भी शिकायतें सरकार को मिली थी.

GOVERNMENT SUSPENDED 2 RAS OFFICERS
दो आरएएस अधिकारियों को किया निलंबित (Photo : Etv Bharat)

कुचामनसिटी. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारी पूर्व में डीडवाना जिले में कार्यरत थे. आरएएस अधिकारी कार्तिकेय मीणा डीडवाना के तत्कालीन उपखंड अधिकारी थे, तो वहीं RAS बाबूलाल जाट भी कुचामन के एसडीएम थे. इन दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच विचाराधीन होने पर कार्मिक विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव कैलाश चंद्र कुमावत ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

उन्होंने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत निलंबित किया गया है. आदेश के अनुसार निलंबन काल में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय शासन प्रमुख सचिव, कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय जयपुर के कार्यालय में रहेगा. साथ ही संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग को निलंबन आदेश की प्रति भेज कर दोनों अधिकारियों को तामिल कराकर प्राप्ति रसीद कार्मिक विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी कहा गया है कि दोनों अधिकारी अपना मुख्यालय कार्मिक विभाग के शासन प्रमुख सचिव की पूर्वानुमति प्राप्त किए बिना नहीं छोड़े.

इसे भी पढ़ें : RAS में चयन के बाद भी नहीं हुई ज्वाइनिंग, अब रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद निगम ने किया सस्पेंड - Bribery Case

बताया जा रहा है कि राजस्व मामलों में डीडवाना के तत्कालीन उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा की भूमिका को लेकर शिकायत हुई थी. इसी प्रकार कुचामन के तत्कालीन उपखंड अधिकारी बाबूलाल की भी इसी तरह की शिकायतें सरकार को मिली थी. जिला कलेक्टर ने इन शिकायतों की जांच कर राज्य सरकार को भेजी थी. इस रिपोर्ट पर ही राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित किया है.

कुचामनसिटी. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारी पूर्व में डीडवाना जिले में कार्यरत थे. आरएएस अधिकारी कार्तिकेय मीणा डीडवाना के तत्कालीन उपखंड अधिकारी थे, तो वहीं RAS बाबूलाल जाट भी कुचामन के एसडीएम थे. इन दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच विचाराधीन होने पर कार्मिक विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव कैलाश चंद्र कुमावत ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

उन्होंने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत निलंबित किया गया है. आदेश के अनुसार निलंबन काल में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय शासन प्रमुख सचिव, कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय जयपुर के कार्यालय में रहेगा. साथ ही संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग को निलंबन आदेश की प्रति भेज कर दोनों अधिकारियों को तामिल कराकर प्राप्ति रसीद कार्मिक विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी कहा गया है कि दोनों अधिकारी अपना मुख्यालय कार्मिक विभाग के शासन प्रमुख सचिव की पूर्वानुमति प्राप्त किए बिना नहीं छोड़े.

इसे भी पढ़ें : RAS में चयन के बाद भी नहीं हुई ज्वाइनिंग, अब रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद निगम ने किया सस्पेंड - Bribery Case

बताया जा रहा है कि राजस्व मामलों में डीडवाना के तत्कालीन उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा की भूमिका को लेकर शिकायत हुई थी. इसी प्रकार कुचामन के तत्कालीन उपखंड अधिकारी बाबूलाल की भी इसी तरह की शिकायतें सरकार को मिली थी. जिला कलेक्टर ने इन शिकायतों की जांच कर राज्य सरकार को भेजी थी. इस रिपोर्ट पर ही राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.