नई दिल्ली: गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार को 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. कई अधिकारियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है. कुछ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है. नव वर्ष 2024 में यह दूसरी बार अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है.
सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार दोपहर 11 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई. अनुज मंगल जो सोशल वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे अब उन्हें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी एमडीएमसी में डेपुटेशन पर भेजा गया है. अरविंद जैन पंजाबी बाग के एसडीएम थे अब उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी (यूडी) के पद पर नियुक्त किया गया है. मॉडल टाउन के एसडीएम गगनदीप को डीडीसी का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. एजुकेशन में एडमिन ऑफिसर जयप्रकाश को डीडीए में डेपुटेशन पर भेजा गया है. मणि भूषण मल्होत्रा डीडीए में डेपुटेशन पर थे. अब उन्हें एसडीएम सिविल लाइन बनाया गया है.
वहीं, सिविल लाइन की एसडीएम मीना त्यागी को डीडीयू हॉस्पिटल में एडमिन ऑफिसर बनाया गया है. राजीव कुमार सिन्हा जो वर्तमान में इलेक्शन ऑफिसर थे. उन्हें मॉडल टाउन का एसडीएम बनाया गया है. वर्तमान में प्रीत विहार के एसडीएम राजेंद्र कुमार को सर्विस डिपार्टमेंट से अटैच किया गया है. मयूर विहार के एसडीएम संदीप दत्ता को भी सर्विस डिपार्टमेंट से अटैच किया गया है. डीआईपी के डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार को मयूर विहार का एसडीएम नियुक्त किया गया है. वीरेंद्र सिंह तोमर जो डीडीयू अस्पताल में एडमिन ऑफिसर थे उन्हें पंजाबी बाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस में एलजी ने किया भारी फेरबदल, स्पेशल सीपी से डीसीपी तक 27 पुलिस ऑफिसर का तबादला
सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में बेहतर कार्य प्रणाली के लिए 11 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. इससे पहले भी बीते सप्ताह अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था. नव वर्ष 2024 में दूसरी बार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है.