चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस विभाग में विज्ञापन संख्या 1/2024 के अनुसार कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए एचएसएससी द्वारा पूर्व निर्धारित आवेदन की तिथि 21 मार्च 2024 को बढ़ाकर अब 28 मार्च 2024 तक कर दिया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवदेकों द्वारा उनसे आवेदन पत्र में हुई गलती सुधारने या संशोधन की मांग पर यह फैसला किया गया है. आयोग द्वारा आवेदकों को 22 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक संशोधित आवेदन को फिर अपलोड करने का अवसर प्रदान किया गया है. जबकि इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक थी.
उम्मीदवारों को निर्देश: आयोग द्वारा उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वह संपादित (एडिट) बटन पर क्लिक करने के बाद अपने फॉर्म को पूरा करें और हस्ताक्षरित संपादित फॉर्म (Signed Edited Form) को फिर से अपलोड करें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में अंतिम आवेदन पत्र, जिसकी हस्ताक्षरित प्रति अपलोड की गई है, आगे की प्रक्रिया के लिए उस पर विचार किया जाएगा.
इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन: विज्ञापन संख्या 1/2024 के तहत ग्रुप-सी के योग्य उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://adv012024.hryssc.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. संपूर्ण जानकारी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है.
19 मार्च तक 82,909 आवेदन जमा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 मार्च 2024 की शाम करीब 4 बजे तक कुल 108481 इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करवा चुके थे. जबकि कुल 82909 उम्मीदवार आवेदन जमा करवा चुके हैं.
क्या है योग्यता?: बता दें कि कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास होनी जरूरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में 5 हजार पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 1 हजार पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं. गौरतलब है कि 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के मापदंडों में समय-समय पर तीन बार संशोधन के बाद इसे अंतिम स्वीकृति दी गई है.
वेबसाइट पर मिलेगी अधिक जानकारी: 6,000 पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी के पदों की संख्या समेत संपूर्ण जानकारी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी को अच्छे से पढ़कर व समझ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे में अधिकारी, बीटेक इंजीनियर, जानिए हरियाणा का अनुराग कैसे बन गया ISIS आतंकी रेहान
ये भी पढ़ें: हिसार लोकसभा सीट से नैना चौटाला लड़ेंगी चुनाव? जानिए जींद मीटिंग में क्या हुआ