ETV Bharat / state

प्रदूषण रोकने के लिए जींद में लागू ग्रैप 4 सरकार खुद उड़ा रही धज्जी, धड़ल्ले से चल रहे निर्माण कार्य - GRAP 4 RULES IN JIND

जींद में प्रदूषण रोकने के लिए ग्रैप 4 की घोषणा हो गई लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही. निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं.

GRAP 4 rules in jind
जींद में चल रहा निर्माण कार्य (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

जींद: बढ़े हुए प्रदूषण को देखते हुए जिले में ग्रैप 4 नियमों को लागू किया गया है लेकिन इन नियमों की पालना करवाने के लिए अधिकारी ज्यादा सतर्क नहीं दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों की इसी कमी के चलते जगह-जगह धूल भरे कार्य धड़ल्ले से करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा निर्माण कार्यों पर भी किसी तरह की रोक का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.

जींद जिले में प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) 325 के आसपास रह रहा है. ऐसे में जिले में पिछले एक सप्ताह से स्मॉग और प्रदूषण ने दम घोंट रखा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को सांस संबंधी दिक्कतें आ रही हैं तो स्वस्थ लोगों को आंखों में जलन, एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों के साथ-साथ टायर फैक्ट्रियां और 10 से 15 साल पुराने ऑटो भी जिम्मेदार हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. शहर में सैंकड़ों पुराने आटो दौड़ रहे हैं, जो जहरीला धुआं छोड़ रहे हैं.

GRAP 4 rules in jind
जींद में सड़क निर्माण चल रहा है. (Photo- ETV Bharat)

ग्रैप 4 के नियमों की अवहेलना कर शहर में चल रहे निर्माण कार्य

ग्रैप 4 के नियमों की अवहेलना कर इस समय गोहाना रोड पर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही दालमवाला होटल के निकट सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर लगाए गए लाल पत्थर को रगड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जमकर धूल उड़ रही है. वहीं शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. पिछले दिनों जब ग्रैप 4 लगा था तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सख्ती दिखाई थी. बस अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्य पर तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 5000 रुपये का जुर्माना तक लगा दिया था. कुल दस लाख से अधिक के जुर्माने फर्मों पर लगाए गए थे.

अधिकतम 21 तो न्यूनतम 5 डिग्री रहा तापमान

शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया. हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे तो मौसम में आद्रता 54 प्रतिशत बनी रही. गांव पांडू पिंडारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा और उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हलकी गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है. परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित है.

ये भी पढ़ें- जींद की नई अनाज मंडी में रेड करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम, खामियां पाए जाने पर दुकानदारों पर लगा जुर्माना

ये भी पढ़ें- दिन में गर्मी और रात में ठंड बिगाड़ रही बच्चों की सेहत, ऐसे रखें ध्यान

जींद: बढ़े हुए प्रदूषण को देखते हुए जिले में ग्रैप 4 नियमों को लागू किया गया है लेकिन इन नियमों की पालना करवाने के लिए अधिकारी ज्यादा सतर्क नहीं दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों की इसी कमी के चलते जगह-जगह धूल भरे कार्य धड़ल्ले से करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा निर्माण कार्यों पर भी किसी तरह की रोक का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.

जींद जिले में प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) 325 के आसपास रह रहा है. ऐसे में जिले में पिछले एक सप्ताह से स्मॉग और प्रदूषण ने दम घोंट रखा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को सांस संबंधी दिक्कतें आ रही हैं तो स्वस्थ लोगों को आंखों में जलन, एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों के साथ-साथ टायर फैक्ट्रियां और 10 से 15 साल पुराने ऑटो भी जिम्मेदार हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. शहर में सैंकड़ों पुराने आटो दौड़ रहे हैं, जो जहरीला धुआं छोड़ रहे हैं.

GRAP 4 rules in jind
जींद में सड़क निर्माण चल रहा है. (Photo- ETV Bharat)

ग्रैप 4 के नियमों की अवहेलना कर शहर में चल रहे निर्माण कार्य

ग्रैप 4 के नियमों की अवहेलना कर इस समय गोहाना रोड पर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही दालमवाला होटल के निकट सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर लगाए गए लाल पत्थर को रगड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जमकर धूल उड़ रही है. वहीं शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. पिछले दिनों जब ग्रैप 4 लगा था तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सख्ती दिखाई थी. बस अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्य पर तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 5000 रुपये का जुर्माना तक लगा दिया था. कुल दस लाख से अधिक के जुर्माने फर्मों पर लगाए गए थे.

अधिकतम 21 तो न्यूनतम 5 डिग्री रहा तापमान

शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया. हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे तो मौसम में आद्रता 54 प्रतिशत बनी रही. गांव पांडू पिंडारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा और उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हलकी गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है. परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित है.

ये भी पढ़ें- जींद की नई अनाज मंडी में रेड करने पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम, खामियां पाए जाने पर दुकानदारों पर लगा जुर्माना

ये भी पढ़ें- दिन में गर्मी और रात में ठंड बिगाड़ रही बच्चों की सेहत, ऐसे रखें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.