जयपुर: राजस्थान सरकार की ओर से बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के क्रम में छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए दिए जाने वाले मैस भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशन में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके तहत अब छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए दिया जाने वाला 3000 रुपए बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति माह किया गया है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है. राजस्थान में खिलाड़ियों को खेलों में मैस भत्ते के रूप में अब 4000 रुपए दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने बजट 2024 में ये घोषणा की थी. ऐसे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशन में आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालन में बीकानेर स्थित राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए दिया जाने वाला मैस भत्ता 3000 रुपए प्रति महीने के स्थान पर बढ़ाकर अब 4000 प्रति महीना किया गया है.
बता दें कि बीकानेर के सार्दुल शहर में ये एकमात्र स्पोर्ट्स स्कूल है. इस स्कूल में एडमिशन के लिए प्रदेशभर से बच्चे अप्लाई करते है, लेकिन यहां पर सीट लिमिटेड हैं. ये राजस्थान का एकमात्र आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल है. जहां बच्चे खेल के साथ यहां रह भी सकते है. यहां 12 खेलों के लिए 12 मैदान बने हुए हैं. जहां सुबह और शाम को पढ़ाई और अभ्यास करते है. इस स्कूल से निकलकर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं. साल 1982 में शिक्षा विभाग ने इसे प्रदेश के एक मात्र आवासीय खेल विद्यालय के रूप में स्थापित किया था. इसे सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का नाम दिया गया.