धौलपुर : सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर दिनेश नरूका ने गुरुवार सुबह सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या की कोशिश की. पत्नी को जैसे ही मामले की भनक लगी तो उसने क्वार्टर के अंदर खिड़कियों में झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गया और डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत होने पर यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि से चिकित्सक ने पारिवारिक गृह क्लेश की वजह से आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
डॉक्टर नरूका ने किस वजह से आत्महत्या की कोशिश की, ये अभी तक अज्ञात हैं. उपचार के लिए ग्वालियर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले से स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया है. : डॉक्टर शोभित शर्मा, सीएचसी प्रभारी
डॉक्टर की हालत गंभीर : चिकित्सक को उपचार के लिए मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह चिकित्सक दिनेश नरूका और उनकी पत्नी सरकारी क्वार्टर में थे. जागने के बाद पत्नी नित्य क्रिया के लिए चली गई थी. इसी दौरान चिकित्सक ने ये कदम उठाया. डॉक्टर नरूका की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है.
इसे भी पढ़िए : जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप