रोहतक: बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला (Subhash Barala) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बोगस मतदान की घटनाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. पार्टी की लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद हुई समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक और सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पर बोगस मतदान कराने का आरोप लगाया था.
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बुधवार को रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी सही ढंग से अभियान तक नहीं चला पाई. कांग्रेस ने सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम किया है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है जबकि ईवीएम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती.
सुभाष बराला ने INDIA गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा ही नहीं है. उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि वे सिर्फ अपने पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन वो किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री नहीं बनेगा.
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव प्रचार में बेहतरीन ढंग से काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 साल के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया. इस दौरान देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. यही वजह है कि बीजेपी हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों और करनाल विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी. लोकसभा चुनाव के दौरान पिछली बार की अपेक्षा कम मतदान होने पर उन्होंने कहा कि यह समीक्षा का विषय है. इसके कई कारण हैं.