सीतापुर: सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा में जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है उसे हटाया जा रहा है. कब्जा हटाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. प्रशासन के एक्शन पर अब कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. भगत ने कहा कि बारिश के बाद अगर ये काम होता तो ठीक रहता.
अतिक्रमण पर एक्शन: बड़े पैमाने पर सीतापुर में लोगों नेअवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा जमा रखा है. लंबे वक्त से इस बात की शिकायत जिला प्रशासन की टीम को मिल रही थी. तमाम निर्देशों और नोटिसों के बाद भी लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कब्जा धारियों के चंगुल से सरकार जमीन को आजाद कराया गया.
''कुछ लोग रोते गाते मेरे पास आए थे. बारिश के पहले या फिर बारिश के बाद इनको हटाया जाता. मॉनसून के दौरान ये अब कहां जाएंगे. प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था. इस तरह की कार्रवाई ज्यादती है. मैनपाट में गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.'' - अमरजीत भगत, पूर्व खाद्य मंत्री
सरकार के एक्शन पर कांग्रेस का रिएक्शन: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अमरजीत भगत ने कार्रवाई को बंद करने की मांग की है. भगत ने कहा कि बारिश के पहले ये कार्रवाई पूरी कर ली जाती तो ठीक रहता. कांग्रेस नेता ने कहा कि बारिश खत्म होने का इंतजार भी सरकार ने नहीं किया. बारिश के मौसम में अब पीड़ित लोग कहां जाएंगे.