गोरखपुर : एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा को कार से रौंद दिया. इससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई. हाल ही में युवती की सगाई हुई थी. कुछ ही महीनों में उसकी शादी होने वाली थी. इससे युवक खफा था. घटना बुधवार की है. घटना में आरोपी भी घायल हो गया. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी कुशीनगर का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
युवती के बड़े भाई ने बताया कि गीडा इलाके के गांव में उनका परिवार रहता है. बहन स्नातक अंतिम वर्ष में थी. करीब 3 महीने से कुशीनगर का रहने वाला प्रिंस यादव बहन को परेशान कर रहा था. उनके गांव में ही प्रिंस की ननिहाल भी है. बहन ने यह बात मां को बताई तो परिजनों ने प्रिंस को फटकार लगाई थी. युवक बहन को फोन कर भी परेशान करता था. वह उस पर शादी का दबाव बना रहा था.
बहन ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. इसके बावजूद वह अलग-अलग नंबरों से फोन करता था. हाल ही में बहन की शादी तय हुई थी. उसकी सगाई भी चुकी थी. नवंबर में उसका तिलक चढ़ना था. यह बात प्रिंस को पता चली तो वह रिश्ते का विरोध करने लगा. भाई ने बताया कि सोमवार को बहन महिला पीजी कॉलेज जाने के लिए सड़क पर खड़ी थी. इस दौरान प्रिंस तेजी से कार चलाते पहुंचा. उसने बहन को रौंद दिया. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई.
हादसे में मौके पर ही बहन की मौत हो गई. आरोपी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने पिटाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. घायल प्रिंस को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. देर रात उस पर हत्या का मामला भी दर्ज हो गया. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की मॉनिटरिंग एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं. वह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं.
घटना के बाद युवती की मां, उसके दो भाई और एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि बेटी को आगे की पढ़ाई करनी थी. वह पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती थी. वहीं प्रिंस ने इस घटना में जिस कार का प्रयोग किया वह राजीव प्रजापति के नाम पर पंजीकृत है. मृतका के भाई का आरोप है कि साजिश के तहत उसने गाड़ी मंगाकर बहन की हत्या की.
परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 10 लोग मौजूद थे. उन्होंने सब कुछ देखा. उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर रात में ही छात्रा का पोस्टमार्टम हुआ. आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल, रेलवे लाइनों पर बिखरा कोयला, वंदे भारत समेत 32 ट्रेनें निरस्त, 18 डायवर्ट, देखें लिस्ट