ETV Bharat / state

गोरखपुर बाल संरक्षण गृह से तीन बाल अपचारी फरार, डीएम ने दिए जांच के आदेश - juvenile delinquent from Custody

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 2:14 PM IST

गोरखपुर सूर्यकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (Gorakhpur Child Protection Home) के अधिकारियों कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. बाल संरक्षण गृह से लूट, बलात्कार और आर्म्स एक्ट के आरोपी तीन बाल अपचारी ताला तोड़ कर फरार हो गए हैं.

Juvenile Delinquent from Custody.
Juvenile Delinquent from Custody. (Photo Credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : लूट, बलात्कार और आर्म्स एक्ट के तीन बाल अपचारी, बाल संरक्षण गृह से फरार हो गए. बाल संरक्षण गृह के जिम्मेदार इस घटना को काफी समय तक छिपाते रहे और फरार आरोपियों की तलाश उनके परिजनों से संपर्क करते रहे. इस घटना संज्ञान लेकर डीएम कृष्णा करुणेश ने मौके का दौरा किया. इसके बाद बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों की लापरवाही की पोल खुली. डीएम ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.

बताया गया कि मंगलवार सुबह सूर्यकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में छत की सीढ़ी (जीने) पर लगा ताला तोड़कर तीन अपचारी फरार हो गए थे. सुबह आठ बजे घटना की जानकारी होने पर अधीक्षक ने पहले अपनी स्तर से खोजबीन शुरू की. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर नकेल कसने को कहा.


जानकारी के अनुसार राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जिले के 205 बाल अपचारी निरुद्ध हैं. लूट के केस में 10 माह से निरुद्ध कैंपियरगंज, आर्म्स एक्ट में पकड़े गए चौरीचौरा व दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध महराजगंज जिले के अपचारियों ने मंगलवार सुबह में लोहे की राड से छत की सीढ़ी पर लगा ताला तोड़ दिया और भाग गए. सुबह आठ बजे गिनती के समय बाल संरक्षण गृह के कर्मचारियों को अपचारियों के लापता होने की जानकारी हुई. इसके बाद हड़कंप मच गया. राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक ने पहले अपने से बच्चों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस की मदद से बच्चों के परिजनों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मामला डीएम कृष्णा करुणेश तक पहुंचा तो उन्होंने मौका मुकायना कर लापरवाही अधिकारियों को फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए.

गोरखपुर : लूट, बलात्कार और आर्म्स एक्ट के तीन बाल अपचारी, बाल संरक्षण गृह से फरार हो गए. बाल संरक्षण गृह के जिम्मेदार इस घटना को काफी समय तक छिपाते रहे और फरार आरोपियों की तलाश उनके परिजनों से संपर्क करते रहे. इस घटना संज्ञान लेकर डीएम कृष्णा करुणेश ने मौके का दौरा किया. इसके बाद बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों की लापरवाही की पोल खुली. डीएम ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.

बताया गया कि मंगलवार सुबह सूर्यकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में छत की सीढ़ी (जीने) पर लगा ताला तोड़कर तीन अपचारी फरार हो गए थे. सुबह आठ बजे घटना की जानकारी होने पर अधीक्षक ने पहले अपनी स्तर से खोजबीन शुरू की. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर नकेल कसने को कहा.


जानकारी के अनुसार राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जिले के 205 बाल अपचारी निरुद्ध हैं. लूट के केस में 10 माह से निरुद्ध कैंपियरगंज, आर्म्स एक्ट में पकड़े गए चौरीचौरा व दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध महराजगंज जिले के अपचारियों ने मंगलवार सुबह में लोहे की राड से छत की सीढ़ी पर लगा ताला तोड़ दिया और भाग गए. सुबह आठ बजे गिनती के समय बाल संरक्षण गृह के कर्मचारियों को अपचारियों के लापता होने की जानकारी हुई. इसके बाद हड़कंप मच गया. राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक ने पहले अपने से बच्चों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस की मदद से बच्चों के परिजनों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मामला डीएम कृष्णा करुणेश तक पहुंचा तो उन्होंने मौका मुकायना कर लापरवाही अधिकारियों को फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें : शामली से मेरठ कोर्ट आए बाल अपचारी हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश में की थी मासूम की हत्या, पड़ोसी के घर मिला था शव, मर्डर में तीन लोग गिरफ्तार - Innocent murdered in Firozabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.