ETV Bharat / state

घर में आग लगाकर दो भाइयों और भाभी की जान लेने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार, 14 दिसंबर से था फरार - GORAKHPUR TRIPLE MURDER CASE

संपत्ति विवाद में दो भाइयों के परिवार को घर में बंद कर आग लगा दी थी. पुलिस ने सोमवार को चिलुआताल इलाके से किया गिरफ्तार.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बेचन निषाद.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बेचन निषाद. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 11:57 AM IST

गोरखपुर : संपत्ति विवाद में दो भाइयों के परिवार को घर में बंद कर आग के हवाले करने वाले और तीन लोगों के हत्यारोपी बेचन निषाद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में बुरी तरह झुलसे बेचन निषाद के दो भाई, उनकी पत्नी, भतीजी का BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. जिनमें दोनों भाइयों और भाभी की रविवार को मौत हो गई थी.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक घटना 14 दिसंबर को दहला गांव में हुई थी. संपत्ति और पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी बेचन निषाद ने अपने दो भाइयों के कमरे में ताला लगाकर थिनर डालकर आग लगा दी थी. इस हादसे में बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उसकी पत्नी माला (25) बुरी तरह झुलस गए थे. इलाज के दौरान बृजेश, माला और अरविंद की मौत हो गई थी. मधु और उसकी बेटी रिद्धिमा का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. घटना कारित करने के बाद आरोपी बेचन निषाद पानीपत भाग गया था. सोमवार को सूचना मिली कि वह चिलुआताल इलाके में है. इसके बाद घेराबंदी करके उसे दबोच लिया गया. इस घटना में बेचन के मददगारों की तलाश भी की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी बेचन निषाद संपत्ति को लेकर अक्सर अपने छोटे दोनों भाइयों से झगड़ा करता था. वह हरियाणा में काम करता था और उसका परिवार पीपीगंज में रहता है. बृजेश और अरविंद मुंबई में नौकरी करते थे. बीते 4 दिसंबर को अरविंद की शादी में बड़े भाई बेचन को निमंत्रित नहीं किया गया था. जिससे वह नाराज था. दहला गांव में तीनों भाई एक घर में रहते थे, लेकिन खाना-पीना और रहना सबका अलग था. 14 दिसंबर की रात को सोने के वक्त बेचन ने दोनों भाइयों के कमरे में बाहर से ताला बंद कर आग लगा दी. ताला बंद होने की वजह से वे लोग घर के बाहर नहीं निकल पाए. इस दौरान आग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और दीवार टूट गई. जिससे घर में मौजूद लोग बाहर निकल पाए. इस दौरान ग्रामीणों ने सभी झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया था. हत्यारोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रिश्तों के कत्ल से दहल रहा गोरखपुर, जानिए आखिर ऐसा कदम क्यों उठा रहे लोग? - family members killing each other

यह भी पढ़ें : चाचा के साथ मिलकर भाइयों ने दिव्यांग भाई को जिंदा जलाकर मार डाला, प्रधान को फंसाने की थी साजिश - जल मिशन योजना

गोरखपुर : संपत्ति विवाद में दो भाइयों के परिवार को घर में बंद कर आग के हवाले करने वाले और तीन लोगों के हत्यारोपी बेचन निषाद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में बुरी तरह झुलसे बेचन निषाद के दो भाई, उनकी पत्नी, भतीजी का BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. जिनमें दोनों भाइयों और भाभी की रविवार को मौत हो गई थी.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक घटना 14 दिसंबर को दहला गांव में हुई थी. संपत्ति और पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी बेचन निषाद ने अपने दो भाइयों के कमरे में ताला लगाकर थिनर डालकर आग लगा दी थी. इस हादसे में बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उसकी पत्नी माला (25) बुरी तरह झुलस गए थे. इलाज के दौरान बृजेश, माला और अरविंद की मौत हो गई थी. मधु और उसकी बेटी रिद्धिमा का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. घटना कारित करने के बाद आरोपी बेचन निषाद पानीपत भाग गया था. सोमवार को सूचना मिली कि वह चिलुआताल इलाके में है. इसके बाद घेराबंदी करके उसे दबोच लिया गया. इस घटना में बेचन के मददगारों की तलाश भी की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी बेचन निषाद संपत्ति को लेकर अक्सर अपने छोटे दोनों भाइयों से झगड़ा करता था. वह हरियाणा में काम करता था और उसका परिवार पीपीगंज में रहता है. बृजेश और अरविंद मुंबई में नौकरी करते थे. बीते 4 दिसंबर को अरविंद की शादी में बड़े भाई बेचन को निमंत्रित नहीं किया गया था. जिससे वह नाराज था. दहला गांव में तीनों भाई एक घर में रहते थे, लेकिन खाना-पीना और रहना सबका अलग था. 14 दिसंबर की रात को सोने के वक्त बेचन ने दोनों भाइयों के कमरे में बाहर से ताला बंद कर आग लगा दी. ताला बंद होने की वजह से वे लोग घर के बाहर नहीं निकल पाए. इस दौरान आग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और दीवार टूट गई. जिससे घर में मौजूद लोग बाहर निकल पाए. इस दौरान ग्रामीणों ने सभी झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया था. हत्यारोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रिश्तों के कत्ल से दहल रहा गोरखपुर, जानिए आखिर ऐसा कदम क्यों उठा रहे लोग? - family members killing each other

यह भी पढ़ें : चाचा के साथ मिलकर भाइयों ने दिव्यांग भाई को जिंदा जलाकर मार डाला, प्रधान को फंसाने की थी साजिश - जल मिशन योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.