ETV Bharat / state

चॉकलेट देने के बहाने मासूम बच्चों से अश्लील हरकत करता था सफाईकर्मी, भेजा गया जेल - Obscene Behavior With Children - OBSCENE BEHAVIOR WITH CHILDREN

गोरखपुर में एक सफाई कर्मचारी की घिनौती करतूत (Obscene Behavior With Children) सामने आई है. आरोपी चाॅकलेट और टाफी देकर मासूम बच्चों से अश्लील हरकत करता था. हालांकि ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 6:40 PM IST

गोरखपुर : टॉफी-चॉकलेट के बहाने मासूम बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक सफाईकर्मी को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया है. मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां के कई बच्चों को सफाई कर्मचारी सोनू कुमार टॉफी-चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाता था और अश्लील हरकतें करता था. इसके अलावा आरोपी बच्चों को किसी को न बताने की धमकी देता था. हालांकि एक बच्चे ने सफाई कर्मचारी की घिनौनी करतूत अपनी मां से बात बताई तो मामला खुला.

ग्रामीणों को इस शर्मनाक करतूत की जानकारी हुई तो खजनी थाने में सफाईकर्मी सोनू खिलाफ शिकायत की. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आप्राकृतिक दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए, उसे जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष खजनी गौरव कनौजिया का कहना है कि सफाई कर्मी सोनू कुमार खजनी ब्लाॅक में सफाई कर्मी था. आरोपी एक हफ्ते से बच्चों के साथ आप्राकृतिक हरकतें कर रहा था. इसके एवज में बच्चों को रुपये, टॉफी-चॉकलेट का लालच देता था. साथ ही किसी को बताे पर जानमाल की धमकी भी देता था. बहरहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

थाना अध्यक्ष खजनी गौरव कनौजिया के अनुसार प्राथमिक जांच में करीब 10 से 12 बच्चों से शर्मनाक हरकत करने की बात सामने आई है. बच्चे उसके धमकाने से डर जाते थे. इसलिए परिजनों से नहीं कहते थे, लेकिन उसकी इस हरकत से एक बच्चा तंग आ गया और उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया. इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई. आरोपी सफाई कर्मी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. हालांकि लोगों में सफाई कर्मचारी के प्रति काफी आक्रोश है. आरोपी को जेल भेजने के बाद लोग शांत हुए.

गोरखपुर : टॉफी-चॉकलेट के बहाने मासूम बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक सफाईकर्मी को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया है. मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां के कई बच्चों को सफाई कर्मचारी सोनू कुमार टॉफी-चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाता था और अश्लील हरकतें करता था. इसके अलावा आरोपी बच्चों को किसी को न बताने की धमकी देता था. हालांकि एक बच्चे ने सफाई कर्मचारी की घिनौनी करतूत अपनी मां से बात बताई तो मामला खुला.

ग्रामीणों को इस शर्मनाक करतूत की जानकारी हुई तो खजनी थाने में सफाईकर्मी सोनू खिलाफ शिकायत की. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आप्राकृतिक दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए, उसे जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष खजनी गौरव कनौजिया का कहना है कि सफाई कर्मी सोनू कुमार खजनी ब्लाॅक में सफाई कर्मी था. आरोपी एक हफ्ते से बच्चों के साथ आप्राकृतिक हरकतें कर रहा था. इसके एवज में बच्चों को रुपये, टॉफी-चॉकलेट का लालच देता था. साथ ही किसी को बताे पर जानमाल की धमकी भी देता था. बहरहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

थाना अध्यक्ष खजनी गौरव कनौजिया के अनुसार प्राथमिक जांच में करीब 10 से 12 बच्चों से शर्मनाक हरकत करने की बात सामने आई है. बच्चे उसके धमकाने से डर जाते थे. इसलिए परिजनों से नहीं कहते थे, लेकिन उसकी इस हरकत से एक बच्चा तंग आ गया और उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया. इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई. आरोपी सफाई कर्मी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. हालांकि लोगों में सफाई कर्मचारी के प्रति काफी आक्रोश है. आरोपी को जेल भेजने के बाद लोग शांत हुए.

यह भी पढ़ें : बदायूं: स्कूल प्रबंधक पर बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : रामपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.