गोरखपुर : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र और सात बार से कम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपनी जान को खतरा बताते अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाई है. फतेह बहादुर का कहना है कि उन्हें जान से मारने की सुपारी लिए जाने की धमकियां मिल रही हैं. इस मामले में पुलिस की संलिप्तता की आशंका है.
ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में फतेह बहादुर ने कहा है कि उनके कत्ल की साजिश में उनका स्थानीय थानेदार भी मिला हुआ है. स्थानीय पुलिस उनके मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. अभी तक किसी भी तरह की छानबीन जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नहीं की जा रही है और न ही उनसे कोई पूछताछ हुई है. जबकि करोड़ों रुपये उनके कत्ल के लिए सुपारी के तौर पर उनके विरोधियों और साजिशकर्ताओं ने इकट्ठा कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्हें लग चुकी है तभी वह अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाए हैं.
फतेह बहादुर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बड़े पुत्र हैं और उनके निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. वह चार बार पनियारा विधानसभा सीट और तीन बार से कम्पियरगंज से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. बसपा और भाजपा की सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में उनकी उम्र 54 वर्ष है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाते समय यह जिक्र किया है कि उनके पिता की मौत 52 साल की उम्र में हो गई थी. जबकि ऐसा लगता है कि उनकी हत्या 54 साल की उम्र में कर दी जाएगी. उन्होंने अपने स्थानीय थानेदार पर हत्या की साजिश में मिले होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानेदार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही उनकी यहां तैनाती हुई है. इस तरह के किसी भी मामले की उन्हे जानकारी नहीं है. कोर्ट के सिलसिले में दीवानी कचहरी आया हूं. कोशिश करूंगा कि विधायक से मुलाकात कर इस मामले को जानू और समझूं.