ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स को दी सौगात, कार्निया ट्रांसप्लांट और दंत चिकित्सा यूनिट की हुई शुरुआत - PM NARENDRA MODI IN GORAKHPUR

PM Narendra Modi in Gorakhpur : एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन किया लोकार्पण. यूपी के कई मंत्री भी मौजूद रहे.

एम्स गोरखपुर में ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी.
एम्स गोरखपुर में ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:34 PM IST

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर एम्स को दो बड़ी सौगात दीं. पीएम मोदी ने कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और लोकार्पण किया. इसके तहत एम्स गोरखपुर में कॉर्निया ट्रांसप्लांट सेंटर और दंत रोग चिकित्सा विभाग की विभिन्न सेवाओं का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान धन्वंतरि ने जो हम सभी को आरोग्यता प्रदान करने का वरदान दिया है, उसके लिए हम सभी को जागरूक होकर पहल करनी है.

पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स को दी सौगात. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास में जुटी है. अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी न हो इसके लिए 75 हजार डॉक्टरों की तैनाती का प्रयास जारी है. विकसित भारत के लिए निरामय भारत यानी आरोग्य मुक्त भारत का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सरकार भी जरूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दीवाली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में राम मंदिर में लाखों दीप जलाए जाएंगे.

कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने गोरखपुर एम्स को कॉर्निया ट्रांसप्लांट और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. इससे पूर्वांचल समेत पश्चिमी बिहार और नेपाल को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी. गोरखपुर एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन दो स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत एम्स में की है. उसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट में एम्स काफी आगे निकलकर काम करेगा. इसके लिए वह हैदराबाद से भी कार्निया लाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से तालमेल स्थापित करेगा. जिससे BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद एम्स इस सुविधा को बेहतर ढंग से लोगों को दे पाए.

नेत्र रोग विभाग की प्रभारी डॉ. अलका त्रिपाठी ने कहा कि एम्स गोरखपुर आंखों की रोशनी बहाल करने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है. कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञों और अनुभव सर्जनों की टीम उच्चतम गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है. एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में यह दोनों सुविधा बहुत शीघ्र गोरखपुर एम्स को प्राप्त हुई है जिसका पीएम मोदी ने लोकार्पण किया है.



पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में शिलान्यास और 2019 में एम्स का उद्घाटन किया : 112 एकड़ में फैले 750 बेड वाले गोरखपुर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2016 में किया था. मौजूदा समय 550 बेड क्रियाशील हैं. इसके निर्माण पर करीब 1300 करोड़ पर खर्च हुए थे. इसमें 16 ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. 24 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन किया था. कैंसर रोग विभाग की ओपीडी से लेकर, न्यूरो और हार्ट की भी यहां OPD शुरू हो चुकी है. कुछ सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर अभी यहां आने बाकी हैं. महिला रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला, बाल रोग, स्किन समेत तमाम प्रमुख विभाग यहां संचालित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी गोरखपुर एम्स को देंगे सौगात, कार्निया ट्रांसप्लांट सेंटर और डेंटल केअर का होगा लोकार्पण

यह भी पढ़ें : गोरखपुर एम्स के नए निदेशक बोले- मरीजों को 24 घंटे मिलेगा इलाज, पर्चा काउंटर की संख्या बढ़ेगी - GORAKHPUR NEWS

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर एम्स को दो बड़ी सौगात दीं. पीएम मोदी ने कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और लोकार्पण किया. इसके तहत एम्स गोरखपुर में कॉर्निया ट्रांसप्लांट सेंटर और दंत रोग चिकित्सा विभाग की विभिन्न सेवाओं का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान धन्वंतरि ने जो हम सभी को आरोग्यता प्रदान करने का वरदान दिया है, उसके लिए हम सभी को जागरूक होकर पहल करनी है.

पीएम मोदी ने गोरखपुर एम्स को दी सौगात. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास में जुटी है. अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी न हो इसके लिए 75 हजार डॉक्टरों की तैनाती का प्रयास जारी है. विकसित भारत के लिए निरामय भारत यानी आरोग्य मुक्त भारत का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सरकार भी जरूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दीवाली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में राम मंदिर में लाखों दीप जलाए जाएंगे.

कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने गोरखपुर एम्स को कॉर्निया ट्रांसप्लांट और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. इससे पूर्वांचल समेत पश्चिमी बिहार और नेपाल को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी. गोरखपुर एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन दो स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत एम्स में की है. उसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट में एम्स काफी आगे निकलकर काम करेगा. इसके लिए वह हैदराबाद से भी कार्निया लाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से तालमेल स्थापित करेगा. जिससे BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद एम्स इस सुविधा को बेहतर ढंग से लोगों को दे पाए.

नेत्र रोग विभाग की प्रभारी डॉ. अलका त्रिपाठी ने कहा कि एम्स गोरखपुर आंखों की रोशनी बहाल करने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है. कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञों और अनुभव सर्जनों की टीम उच्चतम गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है. एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में यह दोनों सुविधा बहुत शीघ्र गोरखपुर एम्स को प्राप्त हुई है जिसका पीएम मोदी ने लोकार्पण किया है.



पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में शिलान्यास और 2019 में एम्स का उद्घाटन किया : 112 एकड़ में फैले 750 बेड वाले गोरखपुर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2016 में किया था. मौजूदा समय 550 बेड क्रियाशील हैं. इसके निर्माण पर करीब 1300 करोड़ पर खर्च हुए थे. इसमें 16 ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. 24 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन किया था. कैंसर रोग विभाग की ओपीडी से लेकर, न्यूरो और हार्ट की भी यहां OPD शुरू हो चुकी है. कुछ सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर अभी यहां आने बाकी हैं. महिला रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला, बाल रोग, स्किन समेत तमाम प्रमुख विभाग यहां संचालित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी गोरखपुर एम्स को देंगे सौगात, कार्निया ट्रांसप्लांट सेंटर और डेंटल केअर का होगा लोकार्पण

यह भी पढ़ें : गोरखपुर एम्स के नए निदेशक बोले- मरीजों को 24 घंटे मिलेगा इलाज, पर्चा काउंटर की संख्या बढ़ेगी - GORAKHPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.