गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई. यहां महम्मदपुर थाने की पुलिस डुमरियाघाट पुल के पास पहुंची थी. उसी दौरान पुलिस की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक चौकीदार की मौत हो गई, जबकि दारोगा और एक अन्य चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस लाइन में दिवंगत चौकीदार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
चौकीदार को पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि: शहीद हुए चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय को गोपालगंज पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. शहीद चौकीदार को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात, सदर एडीपीओ प्रांजल और एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने दिवंगत चौकीदार को श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर सलामी दी.
शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान हादसा: दरअसल, बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना के अवर निरीक्षक मोहन कुमार निराला शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र के डुमरियाघाट पुल के सामीपर गहन वाहन जांच कर रहे थे. तभी गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार पुलिस को चकमा देकर भागने लगी. आनन फानन में अवर निरीक्षक और दो चौकीदार वाहन में सवार होकर कार का पीछा करने लगे. इस बीच पुलिस की पुलिस गाड़ी असंतुलित हो कर विपरीत दिशा में पलट गई.
चौकीदार पर पलट गई पुलिस वाहन: हादसे में पुलिस की गाड़ी चला रहा चौकीदार धर्मेंद्र कुमार सड़क पर गिर पड़ा और गाड़ी उसके शरीर पर ही पलट गई. जिससे धर्मेंद्र कुमार राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन, महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जबकि महम्मदपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक की पत्नी व मां का रो रो कर बुरा हाल है. उनके रोने व चीत्कार से पूरा महौल गमगीन हो उठा. दिवंगत की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के रूप में की गई. जबकि घटना में अवर निरीक्षक मोहन कुमार निराला और बांसघाट मंसुरिया के चौकीदार बजरंग यादव के बेटा अखिलेश कुमार व एक अन्य मदन राय घायल हो गए.
पिता के निधन पर अनुकंपा पर हुई थी भर्ती: सड़क दुर्घटना के शिकार हुए चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय अपने पिता की मौत के बाद अनुकम्पा पर बहाल हुए थे. बताया जाता है कि धर्मेन्द्र कुमार राय के पिता भोज राय महम्मदपुर थाने में चौकीदार थे और 2012 में उनकी मृत्यु हो गई थी. तब अनुकंपा पर धर्मेन्द्र की नियुक्ति 2014 में महम्मदपुर थाने में पिता की जगह पर हुई थी. मृतक चौकीदार धर्मेन्द्र कुमार राय की मौत के बाद उसके पैतृक गांव मंगलपुर में मातमी स्नान्नता पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें