नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को चुनौती दी थी कि वह जाकर यमुना में डुबकी लगाएं. हालांकि वहां पर ना तो अरविंद केजरीवाल पहुंचे और ना हीं आतिशी मार्लेना. इसके बाद विजेंद्र सचदेवा ने यमुना में डुबकी लगाई. यमुना की पानी गंदा होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ा और उनको आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने वीरेंद्र सचदेवा के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना की जिस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बिना देरी लगाए जवाब दिया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को दिया जवाब :वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय जी ने मेरे स्वास्थ्य की कामना की है मैं उनका धन्यवाद देता हूं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरे लिए मेरे स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी है यमुना जी की सफाई. आज जब छठ पर्व सिर पर है जो माताएं बहने भगवान सूर्य देव की आराधना करने जाएंगे, अर्घ्य देने जाएंगे. हमारी इस डुबकी ने बता दिया कि आपकी सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर किस प्रकार से मां यमुना को गंदा किया है.
आप ने 10 सालों में यमुना का हाल किया बेहाल-सचदेवा : पूरी दिल्ली देख रही है कि अपने 10 सालों में मां यमुना का क्या हाल किया है. यमुना जी इस लायक नहीं है कि मेरी माताएं बहने वहां जाएं जो परेशानी हम झेल रहे हैं. वह मैं अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं .मैं दिल्ली की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि मां यमुना के नाम पर ठगने वाले दिल्ली के लूटने वाले लोग अब समय आ गया है कि हमें उनसे मुक्ति लेने की जरूरत है.
अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले हमले की गढ़ते हैं कहानी : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कोरी कहानी गढ़ने में मस्त हैं. हर बार चुनाव से पहले उनको अपने ऊपर हमले की चिंता होती है. जनता के आक्रोश का सामना नहीं कर पाना हमला नहीं होता है. केजरीवाल साहब आपके विधायकों को जनता दौड़ा-दौड़ा कर भगा रही है. वह हमला नहीं है वह आपका विरोध है, गुस्सा है जो आपके 10 साल के भ्रष्टाचार से पनपा है.
भ्रष्टाचार के गड्ढे में खुद गिरे लोग को कोई क्या मारेगा : आपको कौन मारना चाहेगा आप तो भ्रष्टाचार के गड्ढे में खुद गिरकर वह हरकतें कर चुके हो जो कोई नहीं कर पाया. आप वो आदमी हैं जो एक-एक टॉयलेट सीट चुरा कर ले गया. उसको कोई क्यों मारेगा, आपके लिए शराब की नीति शीशमहल भ्रष्टाचार यही आपके राजनीतिक पतन का कारण है. आपने दिल्ली को लूटने का काम किया है. दिल्ली की जनता जवाब देगी. मैं फिर कह रहा हूं की मां यमुना की सफाई हमारी प्रतिबद्धता है एक विजन के तहत हम इस पर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें : वीरेंद्र सचदेवा की बिगड़ी तबीयत, RMLअस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यमुना नदी में लगाई डुबकी, त्वचा रोग से हुए पीड़ित