लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ पुलिस ने मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. इसके अलावा पुलिस ने उसे नोटिस भी जारी की है. यह पहली बार नहीं है, जब यूपी में किसी सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की गई हो. इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में अपराधिक प्रवत्ति के नेताओं को गुंडा घोषित करते हुए जिला बदर किया गया है, जो सपा से जुड़े हुए थे.
लखनऊ के संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आलमबाग के रहने वाले अनीश रजा उर्फ अनीश अहमद के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. अनीश रजा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता माने जाते हैं. संयुक्त पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने अनीश रजा को नोटिस भी जारी की है और 19 जून को अपनी कोर्ट में तलब किया है.
पुलिस ने पूछा क्यों न गुंडा घोषित कर, कर दिया जाए जिला बदर: संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने अनीश रजा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह 50 हजार रुपये के बॉन्ड कोर्ट में लाकर जमा करें. इसके अलावा वह अपनी सफाई भी पेश करें कि क्यों न उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए लखनऊ सीमा से छह माह के लिए बाहर निकाल दिया जाए.
संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने अनीश रजा को 19 जून को कोर्ट में तलब किया है. बीते वर्ष जुलाई माह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनीश रजा को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था.