छपरा: छपरा के यार्ड में रविवार 9 जून को मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया. यह घटना पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर हुई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यार्ड में शंटिंग कर रही एक मालगाड़ी की बोगी डिरेल हो गई और कई स्लीपरों को तोड़ते हुए ट्रैक से उतर गई. मालगाड़ी के डिरेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. ट्रेन में सीमेंट लदा हुआ था, जिसे छपरा ग्रामीण के गुड्स यार्ड में खाली करना था.
ट्रेनों का परिचालन सामान्यः छपरा जंक्शन पर ट्रैक चेंजिंग के दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे का पूर्वोत्तर रेलवे के रेलखंड पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है. छपरा जंक्शन पर रेस्क्यू टीम द्वारा मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि, ट्रैफिक और सिग्नल विभाग द्वारा समय रहते सभी ट्रेनों को अल्टरनेट रेलवे ट्रैक पर मोड़ दिया गया, जिससे कुछ समय बाद यातायात की स्थिति सामान्य हो गई.
जान का नुकसान नहींः छपरा जंक्शन के ट्रैक नंबर 10 पर हादसा हुआ है. हालांकि, इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. रविवार की दोपहर बाद मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल हो गए. मालगाड़ी में सीमेंट लदा हुआ था. मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. दोनों बोगियों को पटरी पर लाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा रेल विभागः बोगियों में सामान होने के चलते उठाने में परेशानी हो रही है, जिसके लिए उच्च क्षमता वाले क्रेन का उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है. घटना के तुरंत बाद दुर्घटना सहायता वैन घटनास्थल पर पहुंच गई और रिकवरी कार्य में जुट गई. देर रात तक स्थिति सामान्य करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Train Accident : क्यों होते हैं रेल हादसे? आखिर छुक-छुक गाड़ी को लग गई किसकी नजर? जानें कारण