ETV Bharat / state

DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर, इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट, जानें - Delhi Housing Scheme 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 8:53 PM IST

DDA HOUSING SCHEME 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने रक्षाबंधन पर तीन नई आवासीय स्कीम लॉन्च किया. इन फ्लैट्स को खरीदने वाले आवेदकों को 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट दिया जाएगा.

DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर
DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अगस्त से सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस हाउसिंग स्कीम की प्रक्र‍िया 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. इसको 'फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व' यानी 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम के आधार पर लॉन्च किया गया है. इसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 5,531 है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से जुड़े मामलों को सुलझाने और उनके समाधान के लिए स्कीम की लॉन्चिंग डेट से विकास सदन में एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर की शुरुआत भी की जाएगी. डीडीए ने नरेला की पॉकेट 3, 4, 7 और 14 सेक्टर ए1 से ए4 के लिए ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के सैंपल भी तैयार किए हैं. इसके लिए डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा नरेला के पॉकेट सेक्टर A1 से A4 की पॉकेट 1ए, 1बी और 1सी में भी सैंपल फ्लैट तैयार किए गए हैं.

वहीं, बक्करवाला के लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस और एमआईजी फ्लैट्स को देखने के लिए आवेदकों के लिए सैंपल फ्लैट तैयार किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जसोला में एचआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदकों को फ्लैट नंबर 2013 सैंपल फ्लैट के तौर पर तैयार क‍िया है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट हासिल करने के लिए आवेदकों के लिए इनकम योग्यता 10 लाख रुपए सालाना रखी गई है. इससे ऊपर की इनकम वालों को डीडीए ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट्स में कंसीडर नहीं क‍िया जाएगा.

DDA फ्लैट्स खरीदने वालों को इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट
DDA फ्लैट्स खरीदने वालों को इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट (ETV BHARAT)

बुकिंग अमाउंट के तौर पर देनी होगी इतनी राश‍ि: डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस/बुकिंग अमाउंट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ₹50,000 निर्धारित किया गया है. जबकि एमआईजी फ्लैट्स पाने के इच्छुक आवेदकों के लिए बुकिंग अमाउंट ₹4,00,000 और एचआईजी फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपए निर्धारित किया गया है.

नरेला में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बनाए 1087 फ्लैट्स: डीडीए की ओर से नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 के बीच पॉकेट 3, 4, 7 और 14 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 1087 फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 32 लाख से 35 लाख के बीच निर्धारित है. यह सभी फ्लैट 61 से 66.4 स्क्वायर मीटर प्‍ल‍िंथ एरिया में बनाए गए हैं. वहीं, इसी पॉकेट और सेक्टर में एमआईजी फ्लैट्स भी बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 1973 है. इनकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख से लेकर 1 करोड़ 22 लाख रुपए निर्धारित की गई है. एमआईजी फ्लैट्स को 118 से 141 स्क्वायर मीटर प्लिंथ एरिया में तैयार किया गया है.

सरकारी कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा 25% डिस्काउंट: नरेला के सेक्टर A1 से A4 के बीच की पॉकेट 1ए, 1बी और 1सी में भी 420 एमआईजी फ्लैट्स 112 से 114 स्क्वायर मीटर में बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ से एक करोड़ 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है. खास बात है कि इन फ्लैट्स पर डीडीए डिस्काउंट दे रहा है, जो 15% से लेकर 25 पर्सेंट तक है. आम लोगों को लिए 15% डिस्काउंट के बाद इन फ्लैट की कीमत 85 से 87 लाख रुपए हो जाएंगी, जबकि 25% का डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों को दिया गया है. इस योजना में अगर सरकारी कर्मचारी फ्लैट बुक कराते हैं तो उनको एमआईजी फ्लैट की कीमत 75 से 77 लाख रुपए पड़ेगी.

जसोला, नरेला में बनाए गए इतने एचआईजी फ्लैट्स: डीडीए ने नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 के बीच की पॉकेट 3, 4, 7 और 14 में 1182 एचआईजी फ्लैट भी बनाए हैं, जिनको 160 से 186 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. इनकी कीमत एक करोड़ 40 लाख से लेकर 1 करोड़ 73 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के भी 140 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 29 से 32 लाख रुपए और 640 एमआईजी फ्लैट्स की कीमत एक करोड़ 18 लाख से 1 करोड़ 23 लाख रुपए प्रति फ्लैट रखी गई है. जबकि, जसोला में एचआईजी फ्लैट की कीमत 2 करोड़ 8 लाख से 2 करोड़ 18 लाख निर्धारित की है. जसोला में कुल 89 फ्लैट बनाए हैं जो 162 से 177 स्क्वायर मीटर में तैयार किए गए हैं.

डीडीए ने इन सभी चारों कैटेगरी वाले फ्लैट पर किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट डीडीए की ओर से नहीं दिया जाएगा. यहां पर इन सभी कैटेगरी के फ्लैट्स को चरणबद्ध तरीके से डिमांड की स्थिति को देखते हुए आवंटित किया जाएगा. इस स्‍कीम को लॉन्‍च करते हुए डीडीए ने साफ कर दिया है कि फ्लैट्स की जो टेंटेट‍िव कीमतें निर्धारित की गई है, उसमें कन्वर्जन चार्ज और वॉटर कनेक्शन चार्ज शामिल नहीं हैं.

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अगस्त से सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस हाउसिंग स्कीम की प्रक्र‍िया 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. इसको 'फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व' यानी 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम के आधार पर लॉन्च किया गया है. इसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 5,531 है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से जुड़े मामलों को सुलझाने और उनके समाधान के लिए स्कीम की लॉन्चिंग डेट से विकास सदन में एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर की शुरुआत भी की जाएगी. डीडीए ने नरेला की पॉकेट 3, 4, 7 और 14 सेक्टर ए1 से ए4 के लिए ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के सैंपल भी तैयार किए हैं. इसके लिए डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा नरेला के पॉकेट सेक्टर A1 से A4 की पॉकेट 1ए, 1बी और 1सी में भी सैंपल फ्लैट तैयार किए गए हैं.

वहीं, बक्करवाला के लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस और एमआईजी फ्लैट्स को देखने के लिए आवेदकों के लिए सैंपल फ्लैट तैयार किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जसोला में एचआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदकों को फ्लैट नंबर 2013 सैंपल फ्लैट के तौर पर तैयार क‍िया है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट हासिल करने के लिए आवेदकों के लिए इनकम योग्यता 10 लाख रुपए सालाना रखी गई है. इससे ऊपर की इनकम वालों को डीडीए ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट्स में कंसीडर नहीं क‍िया जाएगा.

DDA फ्लैट्स खरीदने वालों को इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट
DDA फ्लैट्स खरीदने वालों को इन फ्लैट्स पर म‍िलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक ड‍िस्‍काउंट (ETV BHARAT)

बुकिंग अमाउंट के तौर पर देनी होगी इतनी राश‍ि: डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 में फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस/बुकिंग अमाउंट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ₹50,000 निर्धारित किया गया है. जबकि एमआईजी फ्लैट्स पाने के इच्छुक आवेदकों के लिए बुकिंग अमाउंट ₹4,00,000 और एचआईजी फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपए निर्धारित किया गया है.

नरेला में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बनाए 1087 फ्लैट्स: डीडीए की ओर से नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 के बीच पॉकेट 3, 4, 7 और 14 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 1087 फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 32 लाख से 35 लाख के बीच निर्धारित है. यह सभी फ्लैट 61 से 66.4 स्क्वायर मीटर प्‍ल‍िंथ एरिया में बनाए गए हैं. वहीं, इसी पॉकेट और सेक्टर में एमआईजी फ्लैट्स भी बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 1973 है. इनकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख से लेकर 1 करोड़ 22 लाख रुपए निर्धारित की गई है. एमआईजी फ्लैट्स को 118 से 141 स्क्वायर मीटर प्लिंथ एरिया में तैयार किया गया है.

सरकारी कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा 25% डिस्काउंट: नरेला के सेक्टर A1 से A4 के बीच की पॉकेट 1ए, 1बी और 1सी में भी 420 एमआईजी फ्लैट्स 112 से 114 स्क्वायर मीटर में बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ से एक करोड़ 10 लाख रुपए निर्धारित की गई है. खास बात है कि इन फ्लैट्स पर डीडीए डिस्काउंट दे रहा है, जो 15% से लेकर 25 पर्सेंट तक है. आम लोगों को लिए 15% डिस्काउंट के बाद इन फ्लैट की कीमत 85 से 87 लाख रुपए हो जाएंगी, जबकि 25% का डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों को दिया गया है. इस योजना में अगर सरकारी कर्मचारी फ्लैट बुक कराते हैं तो उनको एमआईजी फ्लैट की कीमत 75 से 77 लाख रुपए पड़ेगी.

जसोला, नरेला में बनाए गए इतने एचआईजी फ्लैट्स: डीडीए ने नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 के बीच की पॉकेट 3, 4, 7 और 14 में 1182 एचआईजी फ्लैट भी बनाए हैं, जिनको 160 से 186 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. इनकी कीमत एक करोड़ 40 लाख से लेकर 1 करोड़ 73 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के भी 140 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 29 से 32 लाख रुपए और 640 एमआईजी फ्लैट्स की कीमत एक करोड़ 18 लाख से 1 करोड़ 23 लाख रुपए प्रति फ्लैट रखी गई है. जबकि, जसोला में एचआईजी फ्लैट की कीमत 2 करोड़ 8 लाख से 2 करोड़ 18 लाख निर्धारित की है. जसोला में कुल 89 फ्लैट बनाए हैं जो 162 से 177 स्क्वायर मीटर में तैयार किए गए हैं.

डीडीए ने इन सभी चारों कैटेगरी वाले फ्लैट पर किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट डीडीए की ओर से नहीं दिया जाएगा. यहां पर इन सभी कैटेगरी के फ्लैट्स को चरणबद्ध तरीके से डिमांड की स्थिति को देखते हुए आवंटित किया जाएगा. इस स्‍कीम को लॉन्‍च करते हुए डीडीए ने साफ कर दिया है कि फ्लैट्स की जो टेंटेट‍िव कीमतें निर्धारित की गई है, उसमें कन्वर्जन चार्ज और वॉटर कनेक्शन चार्ज शामिल नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.